Skip to main content

हेमाराम चौधरी : राजपूत और जैन समाज को ठेस पहुंची उसके लिए में क्षमाप्रार्थी (देखे वीडीयो)

RNE, NETWORK .

कांग्रेस के पूर्व मंत्री का विवादित बयान खासा वायरल हो रहा है। बयान के बाद दो समाज के लोगों द्वारा कड़ा विरोध करने पर मंत्री जी को माफ़ी मांगनी पड़ी। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के कद्दावर जाट नेता हेमाराम चौधरी ने जैन समाज पर टिप्पणी में कहा था कि ‘जैन समाज के लोग लड़कियां बाहर से लाते हैं जो कुछ समय ही रहती है। इन दोनों बयान के बाद हेमाराम चौधरी सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लग गए। इसके बाद हेमाराम चौधरी ने वीडियो जारी कर कहा कि ‘मैंने चुनाव प्रचार के दौरान ऐसी टिप्पणियां की। जिससे विशेषकर राजपूत और जैन समाज को ठेस पहुंची है।

इसके लिए मैं माफी चाहता हूं। चौधरी ने सफ़ाई देते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मेरी ओर से जाति, व्यक्ति, समाज या समुदाय के बारे में ऐसी टिप्पणी करने का कोई इरादा नहीं था। फिर भी अभी चुनाव प्रचार के दौरान मैंने ऐसी टिप्पणियां की। जिससे जैन और राजपूत समाज को ठेस पहुंची है। इसके लिए मैं दोनों समाज से माफी चाहता हूं और भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। दरअसल, दो दिन पहले बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी की नामांकन दाखिल करने के बाद सभा कर रहे थे।

उसी दिन कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम के प्रचार के लिए बायतु और गुड़ामालानी में कांग्रेस ने चुनावी सभा का आयोजन किया था. इन सभाओं में पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने राजपूत और जैन समाज पर टिप्पणियां की थी। जिसके बाद दोनों समाज में पूर्व मंत्री के खिलाफ रोष देखा गया और जब सोशल मीडिया पर इन विवादित टिप्पणियों का विरोध होने पर पूर्व मंत्री ने माफी मांग ली।