Hematology Symposium : देशभर के कैंसर विशेषज्ञों के साथ जनरल फिजिशियन, गाइनोकोलोजिस्ट पीडिएट्रीशियन भी जुटेंगे
RNE, BIKANER .
बीकनेर में डॉक्टर्स की एक खास सेमिनार होने जा रही है। खास इसलिये क्योंकि इसमें देश के ख्यानाम कैंसर विशेषज्ञ तो शामिल होंगे ही इनके साथ ही मेडिसिन, गाइनी, पीडिया के भी चुनिंदा एक्सपर्ट्स होंगे। दो दिन चलने वाली सेमिनार में लगभग 25 एक्सपर्ट जांच और इलाज की नई विधियां, दवाइयां, तकनीकों आदि पर अपना अनुभव-ज्ञान बांटेंगे। इतना ही नहीं 40 से ज्यादा रिसर्च पेपर इस दो दिन की सेमिनार में प्रजेंट होंगे।
कैसा सिंपोजियम, कौन आयोजक :
इस खास सेमिनार का सबजेक्ट है- Hematology Symposium-Precision Oncology आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर रिसर्च एंड ट्रीटमेंट सेंटर व एसपी मेडिकल कॉलेज की मेजबानी में हो रहे “हिमेटोलोजी सिंपोजियम-प्रिसिजन ओंकोलोजी” सेमिनार के बारे में गुरूवार को आयोजकों ने पूरा जानकारी मीडिया के साथ शेयर की। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.गुंजन सोनी, कैंसर रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डा.एच.एस.कुमार, सेमिनार के लिए बनी आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष डा.सुरेन्द्र बेनीवाल आदि ने इस सिंपोजियम की बारीकियां बताईं।
डॉक्टर बेनीवाल से जानिए क्यों महत्वपूर्ण है ये सिंपोजियम :
डॉक्टर बेनीवाल ने बताया कि 27-28 अप्रैल को दो दिन चलने वाले सिंपोजियम में कई तरह की वर्कशॉप होगी। मसलन “Bone Marrow Morphology” विषय पर हैंड्स ऑन वर्कशॉप में डॉक्टर अभिषेक पुरोहित गेस्ट स्पीकर होंगे। मतलब यह कि इसमें सैद्धांतिक जानकारी के साथ-साथ प्रेक्टिकल ट्रेनिंग भी होगी। ऐसी कई वर्कशॉप होगी और इनमें पार्टीसिपेंट की लिमिटेड सीट होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन पहले होगा और बाकायदा पार्टीसिपेशन की फीस भी डॉक्टर्स अदा करेंगे। ऐसे ही ब्लड स्टेम सेल हार्वेस्टिंग, बोन मेरो एस्पिरेशन एंड बायप्सी आदि वर्कशॉप इनमें शामिल है।
प्रिंसिपल सोनी कहते हैं, डॉक्टर्स अपडेट होंगे तो लाभ मरीजों को ही मिलेगा :
मेडिकल कॉलेज प्रचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी कहते हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण सिंपोजियम हैं। हालांकि सीधे तौर पर डॉक्टर्स से जुड़ी हैं। इसमें एक्सपर्ट डॉक्टर्स से जूनियर और बाकी डॉक्टर सीखेंगे लेकिन इस सीखने का लाभ अंतत: मरीजों को ही मिलना है। उन्हें और बेहतर ट्रीटमेंट मिल सकेगा। आचार्य तुलसी कैन्सर सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर एच.एस.कुमार, आयोजन समिति के सचिव डॉक्टर पंकज टांटीया, डॉक्टर शंकरलाल जाखड़ आदि ने सिंपोजियम का महत्व बताया।
ये होगा सिंपोजियम में :
ब्लड कैंसर डिसऑर्डर, बाल रोग, विकृति विज्ञान, प्रयोगशाला चिकित्सा, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट साथ ही क्लिनिकल हेमाटो-ऑन्कोलॉजी और पैथोलॉजी आदि विषयों पर चर्चा, व्याख्यान, पर्चे। मुख्य संरक्षक सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, संरक्षक डॉ. एस.एस. कुमार तथा चेयरपर्सन डॉ. सुरेन्द्र बेनिवाल होगें।
ये प्रमुख वक्ता भी होंगे शामिल
गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट अहमदाबाद से हिमेटोलॉजी एंड बोनमेरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. संदीप शाह, फोर्टिस हॉस्पिटल दिल्ली के कैंसर विभाग के निदेशक एंड हैड डॉ. राहुल भार्गव, भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल जयपुर से डॉ. उपेंद्र शर्मा सेमिनार के प्रमुख वक्ता होंगे। डॉ. स्वाति कोचर की अध्यक्षता में प्रसूति विभाग के लिए अलग से हिमेटोलॉजी सेशन भी होगा।
ये रहेगी आयोजन समिति
आयोजन समिति के सचिव डॉ. पंकज टांटीया ने बताया कि डॉ. नीति शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, डॉ पर्मेन्द्र सिरोही, डॉ.बीके गुप्ता, डॉ. शंकर लाल झाखड़, डॉ. संदीप भास्कर, डॉ. संजय कोचर, डॉ. आर.के. सोनी, डॉ. एस.पी. व्यास, डॉ. अरुण भारती, डॉ. सोनम सेमिनार के दौरान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे।