
शहीद दिवस पर हीरोज संगठन का विशाल रक्तदान शिविर, 514 ने किया रक्तदान
RNE Network.
शहीद दिवस पर भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान की बहरोड टीम के सहयोग से प्रदेश स्तरीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, रक्तदान शिविर के आयोजक हीरोज के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र प्रजापति ने बताया कि शिविर में 514 रक्त वीरों ने रक्तदान किया, हीरोज के जिला अध्यक्ष मोहनलाल प्रजापति ने बताया कि प्रदेश स्तरीय रक्तदान शिविर में हीरोज राष्ट्रीय मुख्य संस्थापक सत्यनारायण प्रजापति एवं हीरोज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किशन प्रजापत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता बीपीएचओ प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने की।कार्यक्रम में अतिविशेष अतिथि के रूप में भाजपा के अलवर पूर्व के पूर्व जिला अध्यक्ष उमेद सिंह भाया, हीरोज के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान लाल प्रजापति अजमेर,ओम प्रकाश मारवाल खाजूवाला, विश्वास प्रजापति नाथद्वारा, भूपेंद्र प्रजापति अलवर, वीरपाल प्रजापति अटेली मंडी हरियाणा, राजेश प्रजापति जयपुर, सपना हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर सपना यादव, ब्राइट फ्यूचर स्कूल के डायरेक्टर संजय चौधरी,गुरुकुल अकादमी बहरोड के डायरेक्टर धर्मवीर प्रजापति,अंतराष्ट्रीय हिन्दू सभा के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा, आदि रहे ।
कार्यक्रम के आरंभ में हीरोज की बहरोड टीम द्वारा अतिथियों को माला और साफा बहाना कर, सोल ओढ़ा कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत एवं सम्मानित किया गया रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए हीरोज के राष्ट्रीय मुख्य संस्थापक सत्यनारायण प्रजापति ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्त वीर रक्त देकर न सिर्फ किसी एक व्यक्ति की जान बचाते हैं अपितु एक संपूर्ण परिवार को बचाने का कार्य करते हैं हीरोज टीम लगातार 5 सालों से पूरे देश में आज शहीद दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों को जीवनदान प्रदान करने का पुनीत कार्य कर रहा है। सत्यनारायण प्रजापति ने कहा कि न सिर्फ राजस्थान में बल्कि दिल्ली,हरियाणा,महाराष्ट्र, उत्तराखंड, झारखंड,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,पंजाब,बंगाल उड़ीसा सहित देश के अनेक राज्यों में प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है समाज के हजारों युवाओं द्वारा हजारों यूनिट रक्त आज रक्त बैंकों के माध्यम से देश को समर्पित किया जाएगा ।
शिविर को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किशन प्रजापति ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से हमको ईश्वर ने समाज सेवा का अतुल्य अवसर दिया है हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए बीपीएचओ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि जिन रक्तदाताओं ने रक्त देकर पीड़ित व्यक्तियों का जीवन बचाने का कार्य किया है रक्तदान से रक्तदाता स्वयं भी निरोगी रहता है रक्तदान शिविर युवाओं में न सिर्फ प्रेरणा का कार्य करता है अपितु रक्तदान से रक्तदाता के हृदय में समाज सेवा का भाव भी उत्पन्न होता है प्रजापत ने कहा कि आज के दिन देश के तीन महान सपूतों ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ना स्वीकार किया ऐसे महान विभूतियों को रक्तदान देकर श्रद्धांजलि अर्पित करने का पुनीत कार्य हीरोज लगातार पांच वर्षों से कर रहा है।अशोक प्रजापत ने कहा कि पिछले वर्ष बीपीएचओ ने निफा के सहयोग से पूरे देश में रक्तदान शिविर आयोजित कर ग्रीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन चुका है रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी अलवर पूर्व के पूर्व जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह भाया ने कहा कि हीरोज कुम्हार समाज का सबसे बड़ा संगठन है यह संगठन अलवर क्षेत्र में लगातार समाज सेवा का कार्य कर रहा है हम सभी उनकी सेवा भावनाओं से प्रेरित हैं भाया ने कहा कि न सिर्फ रक्तदान शिविर में अपितु सभी सामाजिक कार्यों में हीरोज के कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाते हैं इसके लिए मै बहरोड़ हीरोज टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करता हूं। सभा को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेवा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार,अलवर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रजापति,खैरथल तिजारा अध्यक्ष ईश्वर प्रजापति, बहरोड़ कोटपुतली अध्यक्ष मोहन प्रजापति, सुमित यादव,वीरेंद्र प्रजापति आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन धर्मवीर प्रजापति ने किया
कार्यक्रम में अनिल यादव, भूपेंद्र प्रजापति अटेली, कृष्ण सिंह,हंसराज, डॉ सपना यादव,मोनू प्रजापति,सोहन लाल प्रजापति,अनिल प्रजापति,महेश प्रजापति,रतनलाल प्रजापति,नरेंद्र प्रजापति,सोमदत्त प्रजापति,रतन लाल प्रजापत,
आदि सहित सैकड़ों की संख्या में रक्तदाता ओर आमजन उपस्थित रहेसाथ ही आज भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन राजस्थान की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें अगले माह हनुमानगढ़ में होने वाले प्रदेश स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह पर विस्तृत चर्चा की गई