बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत लाई 10 करोड़ की हेरोइन जब्त, पंजाब के रहने वाले तस्कर
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।
सीमा सुरक्षा बल और पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 10 करोड़ की हेरोइन जप्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है । सीमा सुरक्षा बल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों तस्कर पंजाब के रहने वाले हैं।
तस्करों ने 10 करोड़ की यह हेरोइन की खेप पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मंगवाने के बाद स्वीकार की है। तस्करों के विरूद्ध गजसिंहपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन व जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान मे युवाओ को नशे की दलदल से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
बीएसएफ ने की रात को नाकाबंदी
जानकारी के अनुसार गजसिंहपुर पुलिस और बीएसएफ की जी ब्रांच ने सोमवार रात को नाकेबंदी की थी। गजिंसहपुर थाना प्रभारी राकेश सांखलाऔर बीएसएफ की जी ब्रांच ने संगरानामोड़ नजदीक 74 आरबी नहर पुल पर संगराना की तरफ से आई एक काले रंग की स्विफ्ट कार को रूकवाकर जांच की। इस कार में सवार दो आरोपी व एक विधि से संघर्षरत किशोर के कब्जा से दो किलो अवैध हैरोइन बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया।
ड्रोन से मंगवाई दो किलो हेरोइन
पुलिस पूछताछ में पंजाब के इन दोनों तस्करों ने हेरोइन अन्तर्राष्ट्रीय भारत-पाक सीमा से ड्रोन के माध्यम से पाक तस्करों से संपर्क कर मंगवाई जाना स्वीकार किया है। बरामद हेरोइन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड रुपए है।
गिरफ़तार किए गए पंजाब के तरनतारण जिले के काजीकोट गांव निवासी 20 वर्षीय मंजीत सिंह पुत्र अजीत सिंह और इसी गांव का 36 वर्षीय निर्मल सिंह पुत्र बंता सिंह के अलावा एक विधि से संघर्षरत किशोर भी शामिल है।