Skip to main content
High Profile Goat Thief : दो कारों में आए चोर 15 बकरियां उठा ले गए, पुलिस ढूंढ रही

High Profile Goat Thief : दो कारों में आए चोर 15 बकरियां उठा ले गए, पुलिस ढूंढ रही

RNE Nagaur.

“बकरी चोर” ऐसा जुमला हाई जो समान्यतया बहुत ही छोटी या आम बोलचाल में “चिंदी चोरी” के रूप में उपयोग होता हाई। इसका मतलब यह होता है कि ऐसी चोरी बहुत ही गरीब और कमजोर किस्म का चोर करता है। इससे इतर एक चोरी ने यह धारणा बादल दी है। इस वारदात में चोर गाड़ियों में आए और बकरियां उठा ले गए। पुलिस अब इन हाइ प्रोफ़ाइल चोरों को ढूंढ रही है।


चोरी की यह वारदात लाडनूं के गोपालपुरा रोड की है। गोपालपुरा रोड पर लाल खां की ढाणी स्थित रमजान पुत्र समदर खां लाडवाण के घर से 8 जनवरी को रात में वहां बंधी हुई उसकी 15 बकरियों में से सुबह एक भी बकरी नहीं मिली।

उसकी सारी 15 बकरियां अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई। उसने 9 जनवरी को इधर-उधर काफी तलाश की, लेकिन उसकी बकरियों का कोई पता नहीं चला। रमजान का कहना है कि मौके पर 3-4 आदमियों के पैरों के निशान मिले हैं और उसके मकान के सामने की सड़क पर दो गाडियों के टायरों के निशान मिले हैं। इससे अनुमान है कि दो वाहनों में 3-4 अज्ञात जनों ने आकर उसकी सभी 15 बकरियां को चुरा कर गाड़ियों में डाल कर ले जाया गया है। पुलिस ने यह मामला धारा 303 (2) बीएनएस के तहत दर्ज किया है। मामले की तफ्तीश हेड कांस्टेबल को सोंपी गई।

दरअसल बीते दिनों में ऐसी कई घटनाएं सुनने में आई है जिसमें चोर कार लेकर आते हैं और बाड़े या घर में बंद या कहीं खेत आदि में चरते हुए बकरियों को उठा कर गाड़ी में डाल कर पार हो जाते हैं।