दस दिन चलेगी वाद विवाद प्रतियोगिता, करीब दो सौ स्टूडेंट्स लेंगे हिस्सा
RNE, BIKANER .
बीकानेर के अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंगलिश स्कूल में गुरुवार से हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता शुरू हुई। दस दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता को स्कूल का हिन्दी विभाग करवा रहा है। फाइनल राउंड के बाद विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा।
स्कूल डायरेक्टर पीयूष हर्ष ने बताया कि जनसंख्या दिवस पर छात्र छात्रा ने हिन्दी में अपनी बात रखी। बच्चों को जनसंख्या सहित अनेक मुद्दों पर अपडेट करने और हिन्दी के मंच पर बोलने के लिए तैयार किया जा रहा है। वाद विवाद प्रतियोगिता दस दिन चलेगी, जिसमें स्कूल के क्लास छह से दस तक के क़रीब दो सौ स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे।
गुरुवार को हुए पहले राउंड में तेजस मारू व वैभव खत्री ने जीत दर्ज की। तेजस ने कहा कि जनसंख्या बढ़ोतरी के कारण संसाधन कम पड़ने लगे हैं। अस्पताल में जगह नहीं है। रेल व बस में जगह नहीं है। हम कम होंगे तो ज्यादा सुविधा ले पायेंगे।
वैभव खत्री ने कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण से ही बहुत सारी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा। पहले राउंड में तीस स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। स्कूल डायरेक्टर सेनुका हर्ष, वाईस प्रिंसिपल साक्षी बजाज, हिन्दी विभाग की सविता जोशी ने भी विचार रखे।