हिंदी शॉर्ट फिल्म ‘ अनुजा ‘ पुरस्कार की दौड़ में शामिल, प्रियंका चौपड़ा भी फिल्म के निर्माताओं में शामिल है
RNE Network
डायरेक्टर एडम जे ग्रेव्स की हिंदी भाषा में बनाई अमेरिकी फिल्म ‘ अनुजा ‘ को ऑस्कर 2025 में नॉमिनेट किया गया है। ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा और प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा इस शॉर्ट फिल्म के निर्माताओं में शामिल हैं।
अनुजा की टक्कर कई देशों की शार्ट फिल्मों से थी। लेकिन यह फिल्म पांच बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। इस शॉर्ट फिल्म को दिल्ली में शूट किया गया है। अनुजा की कहानी एक 9 साल की लड़की अनूजा ( सजदा खान ) की है। वह दिल्ली में एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करती है।