Skip to main content

रामनवमी पर हावड़ा में हिन्दू संगठन को रैली की इजाजत मिली, राज्य सरकार के इंकार के बाद कोर्ट से इजाजत मिली

RNE Network.

रामनवमी पर पश्चिमी बंगाल के हावड़ा में एक हिन्दू संगठन की तरफ से रैली निकालने की इजाजत आखिरकार कोर्ट ने दे दी। इस संगठन ने पहले ये इजाजत बंगाल की ममता सरकार से मांगी थी, मगर इजाजत नहीं मिली। तब संगठन ने कोर्ट से गुहार लगाई तो उनको इजाजत मिल गई।कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को झटका देते हुए हिन्दू संगठन अंजनी पुत्र सेना को हावड़ा में प्रस्तावित रूट पर 6 अप्रैल को रामनवमी की रैली निकालने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने शांतिपूर्ण रैली सुनिश्चित करने के लिए कुछ शर्तें जरूर लगाई है।