
अमेरिका में फिर हिन्दू मंदिर पर हमला, भारत ने की निंदा, दो साल में अमरीका में यह मंदिर पर हमले की नौंवी घटना, मंदिर की दीवार पर लिखे संदेश
RNE Network
कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स इलाके में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर पर कल रविवार को हमला किया गया। मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी संदेश लिखे गए और परिसर को अपवित्र करने की कोशिश की गई।दो साल में अमरीका में हिन्दू मंदिर पर हमले की यह नौंवी घटना है। भारत सरकार ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए स्थानीय अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की अपील की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, हमने मंदिर पर हमले की रिपोर्ट देखी है।
स्थानीय अधिकारियों को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई कर पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। अमरीका में बीएपीएस के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हम घृणा के खिलाफ खड़े हैं। सुनिश्चित करेंगे कि शांति व सहानुभूति कायम रहे। चीनो हिल्स पुलिस विभाग ने घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है। यह घटना ऐसे समय मे हुई है, जब लॉस एंजिलिस में तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह की तैयारी चल रही है।