Skip to main content

बांग्लादेश में उत्पीड़न का शिकार हो रहे हिन्दू, दखल दे यूएन, आरएसएस की प्रतिनिधि सभा ने प्रस्ताव पारित किया

RNE Network

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा मे हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है और बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के साथ एकजुटता से खड़े होने का आव्हान किया है।

 

आरएसएस ने इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने की मांग की है। बेंगलुरु में प्रतिनिधि सभा की बैठक चल रही है।

प्रतिनिधि सभा की तरफ से पारित किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी 1951 में 22 प्रतिशत से घटकर 7 प्रतिशत रह गई है।

यूएन से दखल देने की अपील:

प्रस्ताव में कहा गया है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय शक्तियां जानबूझकर भारत के पडौसी क्षेत्रो में अविश्वास व टकराव का वातावरण बनाते हुए एक देश को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर अस्थिरता फैलाने का प्रयास कर रही है। संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों व वैश्विक समुदाय को बांग्लादेश में हिन्दू और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अमानवीयता के व्यवहार का गम्भीरता से संज्ञान लेना चाहिए।