मृतका के दो बेटे आर्मी में तैनात, पति जेल में हैं, हिस्ट्रीशीटर के पिता की हत्या का है आरोप
RNE Network, Jhunjhunu.
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां पैरोल पर छूटे हिस्ट्रीशीटर ने एक महिला के घर में घुसकर गोली मार दी। महिला को घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के तीन में से दो बेटे आर्मी में हैं, वहीं उसका पति जेल में हैं।
बताया जाता है कि पति पर उसी हिस्ट्रीशीटर के पिता की हत्या का आरोप है जिसने महिला को गोली मारी। ऐसे में यह ‘खून का बदला खून’ की कहानी बनती नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस गोली मारकर फरार हुए हिस्ट्रीशीटर की तलाश में जुटी है।
घटना यह है :
घटना झुंझुंनूं जिले के सिंघाना थाना इलाके की है। यहां के निवासी देशराज ने पुलिस को बताया कि मेरे छोटे भाई वेद प्रकाश की पत्नी सजना देवी (45) घर में काम कर रही थी। इस दौरान थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव अपने एक साथी के साथ उनके घर में घुस गया और सजना को गोली मार दी।
उस वक्त मैं पशुओं को चारा डाल रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर मैं घर के अंदर पहुंचा तो वहां सजना खून से लथपथ पड़ी थी। आरोपी खेत की ओर भाग गए थे। आसपास के लोगों की मदद से गंभीर घायल सजना को एंबुलेंस से सिंघाना अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर महिला को झुंझुनूं के गवर्नमेंट बीडीके हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव ने पिता की मौत का बदला लिया!
पुलिस के अनुसार, उमेश यादव सिंघाना थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उमेश और सजना के पति वेद प्रकाश के बीच रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि 26 अक्टूबर 2021 को सांतड़िया के पास खेतों में बने फार्म हाउस पर वेद प्रकाश ने उमेश के पिता हरफूल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान उमेश जयपुर सेंट्रल जेल में बंद था। जब उमेश पिता की अंत्येष्टि पर आया तो उसने पिता की हत्या का बदला लेने की बात कही थी।
गौरतलब है कि मृतका सजना देवी का पति वेद प्रकाश कोटपूतली जेल में बंद है। उनके तीन बेटे नरेश, रमेश और राकेश हैं। नरेश और रमेश आर्मी में हैं। दोनों हिमाचल प्रदेश में तैनात हैं। राकेश गुरुग्राम में निजी कंपनी में काम करता है।