Hit and Run in Jaipur : एसयूवी से नौ को कुचलने, तीन की जान लेने वाले उस्मान को कांग्रेस ने उपाध्यक्ष पद से हटाया
Apr 8, 2025, 16:44 IST
RNE Jaipur. जयपुर हिट एंड रन मामले में नौ को कुचलने और इनमें से तीन की जान चली जाने के मामले में आरोपी उस्मान खान की पहचान कांग्रेस नेता के रूप में हुई।
उस्मान खान कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष था। इस घटना के बाद मंगलवार को पार्टी ने उसे पद से हटा दिया। फैक्ट्री संचालक उस्मान खान ने बीती रात लगभग सात किमी तक तेज रफ्तार से कार दौड़ाते हुए 09 लोगांे को कुचल दिया था। नशे में धुत उस्मान की इस हरकत से कुचले गये लोगों में तीन की जान चली गई और छह का इलाज चल रहा है। ये खबर भी पढे 👇👇: https://rudranewsexpress.in/hit-and-run-in-jaipur-drunk-driver-drove-car-for-7-km-crushed-09-people-killed-03-caught-by-people-handed-over-to-police/

उस्मान खान कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष था। इस घटना के बाद मंगलवार को पार्टी ने उसे पद से हटा दिया। फैक्ट्री संचालक उस्मान खान ने बीती रात लगभग सात किमी तक तेज रफ्तार से कार दौड़ाते हुए 09 लोगांे को कुचल दिया था। नशे में धुत उस्मान की इस हरकत से कुचले गये लोगों में तीन की जान चली गई और छह का इलाज चल रहा है। ये खबर भी पढे 👇👇: https://rudranewsexpress.in/hit-and-run-in-jaipur-drunk-driver-drove-car-for-7-km-crushed-09-people-killed-03-caught-by-people-handed-over-to-police/


