नोखा में होली की रंगत परवान पर, रंग रसिया ग्रुप के लोक गीतों संग थिरके रसिया
आरएनई,नोखा।
अनोखे नोखा में होली अलग ही समां बांधती है अल्हड़ और मदमस्त स्वभाव के लोगों में फाग का रंग अब पूरी तरह अपने परवान पर है। शुक्रवार की रात को रंग रसिया ग्रुप द्वारा होली चंग धमाल का आयोजन किशनगोपाल रमेश कुमार राठी के घर पर हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत लड्डूगोपाल जी को रंग गुलाल व पुष्पों से होली खिलाकर की गई। जिसके बाद आये हुवे सभी जनों को रंग गुलाल का तिलक व पुष्पो से होली खिलाई गई।
ग्रुप के विजयकुमार बोथरा ने बताया कि कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा की उपस्थिति रही और उन्होंने बताया कि बसंती बयार के इस फाल्गुन माह में जीवन की एक अलग ही उमंग होती है। जीवन के रंगों को दर्शाता यह महीना अपनी अल्हड़ता और मस्ती के लिए पूरी दुनिया में विशेष अंदाज में जिया जाता है, नोखा में ऐसे आयोजन से विलुप्त हो रही है हमारी संस्कृति जीवित होगी व ऐसे कार्यक्रमों से प्रेम भाव भी और सद्भावना बढ़ती है।
ग्रुप के कैलाश पारीक ने बताया कि चंग धमाल कार्यक्रम में रंग रसिया ग्रुप के सदस्यों के साथ नोखा के स्थानीय कलाकार घनश्याम बिश्नोई ने “में थाने पूछा म्हारा नवल बन्ना सा कठे सु मंगवायो सा जाली रो रुमाल.., व अंकित तोषनीवाल द्वारा “चांद चढ़यो गिगनार कीर्तिया ढल आई आधी रात,मारुड़ी थानी बिलखे छ जी बिलखे छे..” जैसे गीतों पर चंग पार्टी ने चंग की थाप पर मधुरम्य गीत व धमाल की प्रस्तुतिया दी व जिस पर जमकर नृत्य व तालिया बजी। ग्रुप के संदीप मालू ने बताया कि इस दौरान सभी होली के रसिये चंग,भंग व होली के रंग में रंगे नजर आए व देर रात तक होली के रसिये व मातृशक्ति की उपस्थिति रही। ग्रुप के रामकरण उपाध्याय व महावीर बैद ने बताया कि इस मौके पर मनोहरलाल झंवर,रमेश राठी,अमित राठी,पवन झंवर, मूलाराम उपाध्याय,मनीष ओझा,ओमप्रकाश पारीक,राजकुमार पारीक,गौतम सोनी,अजय लोढ़ा,कमल बेद,विजय मारू, मेहन्द्र झंवर, ब्रजलाल बिश्नोई,अशोक लाहोटी,उमेश मोदी, सुरेन्द बुच्चा,वीरेन्द्र बुच्चा,सुनील तापड़िया, राजू पारीक,ओमप्रकाश सोनी,आदित्य चाण्डक,राधेश्याम लखोटिया,बजरंग सोनी,शुशील चितलांगिया,शिव दम्माणी,विजयपाल,महेश जोशी,दामोदर छिम्पा, जेठमल लाहोटी,संदीप मालू,कैलाश करवा,मालचंद राठी,रवि रँगा,मुकेश बेद,विजय मारू, जयकरण चारण,हरीश पारीक,पप्पू सोनी,नवीन पंचारिया,रवि पंचारिया,उमेश राठी,, निर्मल चोपड़ा, मोहित पंचारिया,महावीर लाहोटी,मोना डागा,अमित डागा,आलोक राठी,रामावतार पंवार,युवान तोषनीवाल, इशित राठी सहित काफी संख्या में होली के रसिये व मातृशक्ति की उपस्थिति रही। ग्रुप द्वारा होली तक निरन्तर चंग की थाप पर चंग धमाल कार्यक्रम रात्रि में जारी रहेगा।