Movie prime

न पार्किंग, न ट्रैफिक डायवर्ट, यातायात व्यवस्था बिगड़ी चारों ओर जाम

 
RNE, BIKANER . पूरा बीकानेर होली की मस्ती में डूबा हुआ है। हर दिन जगह-जगह आयोजन हो रहे हैं। रात को रम्मत, दिन में फागोत्सव और शाम को चंग गूंज रहे हैं। इन सबके बीच ही बुधवार शाम को लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में ‘ठाकुरजी संग महारास और फूलों की होली’ का विशेष आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के प्रति लोगों का रूझान इतना रहा कि शहर में हर ओर से भक्त और फाग के रसिये पहुंचने लगे। न पार्किंग, न ट्रैफिक डायवर्ट, यातायात व्यवस्था बिगड़ी चारों ओर जाम न पार्किंग, न ट्रैफिक डायवर्ट, यातायात व्यवस्था बिगड़ी चारों ओर जाम पूरा परिसर दर्शकों से खचाखच भर गया। इन सबके बीच जब गोवर्धन (मथुरा) से आई दीपक शर्मा, सोनू शर्मा एंड पार्टी ने जब मंच पर अपनी कला के जलवे दिखाये तो मैदान तालियों से गूंजने लगा। देखते ही देखते यूं लगने लगा कि बृज की होली में बीकानेरवासी शिरकत कर रहे हैं। न पार्किंग, न ट्रैफिक डायवर्ट, यातायात व्यवस्था बिगड़ी चारों ओर जाम कभी बरसाने की लठ्ठमार होली साकार हो जाती तो कभी मयूर नृत्य, चरकुला डांस, डांडिया रास की झलकियां दिखने लगती। लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा के मुताबिक आयोजन में समिति के साथ राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर तथा यूआईटी बीकानेर सहभागी रहे। न पार्किंग, न ट्रैफिक डायवर्ट, यातायात व्यवस्था बिगड़ी चारों ओर जाम   न पार्किंग, न ट्रैफिक डायवर्ट, यातायात व्यवस्था बिगड़ी चारों ओर जाम मंदिर परिसर के चारों ओर जाम : एक ओर भक्ति और मस्ती की सरिता बह रही वहीं दूसरी ओर मंदिर परिसर के चारों ओर दूर तक जाम लग गया। पार्किंग व्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्ट नहीं करने से पिंजरापोल पुल से एक एक ओर शीतलागेट की ढलान, पुल के नीचे गट्टे की ओर, बीकाजी की टेकरी और बड़ा बाजार की तरफ यानी चारों दिशाओं में दूर तक जाम लग गया। हजारों लोग इस जाम में देर तक फंसे रहे। जगह-जगह अस्थायी पार्किंग और गाड़ियों की कतार लग गई। काफी मशक्कत के पुलिस इसे सुचारू करवा पाई। इस बीच कई बार परेशान लोग आपस में उलझते हुए भी दिखे। न पार्किंग, न ट्रैफिक डायवर्ट, यातायात व्यवस्था बिगड़ी चारों ओर जाम न पार्किंग, न ट्रैफिक डायवर्ट, यातायात व्यवस्था बिगड़ी चारों ओर जाम

FROM AROUND THE WEB