गृहमन्त्री अमित शाह आज राजस्थान के दौरे पर, दो दिन की यात्रा पर जोधपुर आ रहे हैं
RNE Network
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राज्य के दौरे पर आयेंगे। वे दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं। शाह जोधपुर आएंगे और यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनके दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है।
शाह आज जोधपुर पहुंच जायेंगे। वे रविवार को बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर एसटीसी में रेजिंग डे परेड में भाग लेंगे और उसके बाद सर्किट हाउस में जाएंगे। शाह सर्किट हाउस में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण करेंगे। यहां उनके स्वागत का भी कार्यक्रम है।