Skip to main content

सीमित संसाधनों के बावजूद ईमानदार प्रयास हमेशा सफल होते हैं : मैया

RNE Bikaner.

नीट-2024 में 2716वीं रैंक प्राप्त करने वाले हिमांशु शर्मा का शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया, शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चैरिटेबल ट्रस्ट, और भाई बंधु चेरीटेबल ट्रस्ट (के.एस.बी.) द्वारा सम्मान किया गया।

फाउंडेशन की निदेशक कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा, सीमित संसाधनों के बावजूद आप अपनी मेहनत को पूरी ईमानदारी से करते हैं तब आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। ये साबित किया है एक सामान्य से ग्रामीण परिवेश परिवार में पले बढ़े हिमांशु शर्मा ने। उनकी सफलता से सिर्फ परिवार ही नहीं समाज भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

बंधू ट्रस्ट के आर के शर्मा ने कहा की हिमांशु शर्मा की सफलता उन लोगो के लिए नजीर है जो असफल होने पर उच्च स्तरीय कोचिंग सेंटर में ना पढ़ने का रोना रोते है।

भाई बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के मंत्री नितिन वत्सस ने कहा, हिमांशु शर्मा की उपलब्धि बहुत ही गर्वित करने वाला पल है क्योंकि अपने दम पर पढ़ाई करके नीट जैसी बहुत ही विशेषज्ञ परीक्षा में सफल होना आम बात नही है।

स्वागत अभिनंदन करने वालो में सत्यदेव शर्मा, खुश भोजक, राणीदान सेवग, लीला देवी, निशा शर्मा, असीम कौशिक जैनेंद्र शर्मा, सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे।