Skip to main content

राजस्थान में बीएपी ने की 5 सीटों की मांग, मगर कांग्रेस से नहीं बनी बात

आरएनई, स्टेट ब्यूरो
कांग्रेस व भारत आदिवासी पार्टी ( बीएपी ) में अब लोकसभा चुनाव को लेकर किसी भी के गठबंधन के आसार नहीं है। कांग्रेस ने गठबंधन की उम्मीद में अभी तक बांसवाड़ा सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया था। मगर बीएपी ने उदयपुर सीट पर उम्मीदवार घोषित करके गठबंधन की सभी संभावनाओं को समाप्त कर दिया है।

बीएपी ने राजस्थान में कांग्रेस से 5 सीटें मांगी थी, मगर बात नहीं बनी। बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने उदयपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। बीएपी ने झल्लारा निवासी प्रकाशचंद्र भुज को उदयपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस इस सीट पर पहले ही अपना उम्मीदवार ताराचंद को घोषित कर चुकी है।