Movie prime

आज खास : तृतीया रात्रि 09:15 बजे तक, राहु काल सुबह 10:58 बजे से

 

आज का पंचांग

दिनांक : 20/09/2024 सम्वत् : 2081 मास : आश्विन कृष्ण तिथि : तृतीया रात्रि 09:15 बजे तक तत्पश्चात चतुर्थी वार : शुक्रवार सूर्योदय : 06:24 AM सूर्यास्त :  06:35 PM ऋतू : ग्रीष्म अयन : दक्षिणायन दिनमान : 12/11/04 घंटे अभिजीत मुहूर्त : आज दोपहर 12:06 बजे से दोपहर 12:55 बजे तक आज खास : तृतीया रात्रि 09:15 बजे तक, राहु काल सुबह 10:58 बजे से नक्षत्र : अश्विनी 02:43 AM बजे तक तत्पश्चात भरणी योग : ध्रुव दोपहर 03:19 बजे तक तत्पश्चात व्याघात करण : वणिज सुबह 10:55 बजे तक तत्पश्चात विष्टि रात्रि 09:19 बजे तक तत्पश्चात बव चन्द्रमा : आज मेष राशि पर संचार करेगा सूर्य : कन्या राशि पर संचार करेगा राहु काल : आज सुबह 10:58 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा दिशा शूल : पश्चिम दिशा में आज का व्रत एवं त्योहार : तीज का श्राद्ध शिववास : क्रीड़ा में रात्रि 09:15 बजे तक तत्पश्चात कैलाश पर आज खास : तृतीया रात्रि 09:15 बजे तक, राहु काल सुबह 10:58 बजे से
दिन का चौघड़िया  :
 मुहूर्त                 समय
    प्रारंभ    समाप्त
चर  06:28 AM  07:58 AM
लाभ  07:58 AM  09:29 AM
अमृत  09:29 AM 10:59 AM
काल 10:59 AM  12:30 PM
शुभ  12:30 PM  02:00 PM
रोग  02:00 PM  03:30 PM
उद्वेग 03:30 PM  05:01 PM
चर  05:01 PM  18:31 PM
         रात का चौघड़िया  :
 मुहूर्त                समय
प्रारंभ समाप्त
रोग 18:31 PM  08:01 PM
काल  08:01 PM  09:30 PM
लाभ  09:30 PM  11:00 PM
उद्वेग  11:00 PM  12:30 AM*
शुभ 12:30 AM* 01:59 AM*
अमृत 01:59 AM*  03:29 AM*
चर  03:29 AM*  04:59 AM*
रोग  04:59 AM*  06:28 AM*
* अगला दिन
आज खास : तृतीया रात्रि 09:15 बजे तक, राहु काल सुबह 10:58 बजे से मेष राशि : आज का दिन कुछ अजीब सा रहेगा ǀकोई ऐसी घटना घट सकती है जिसकी आपने कभी कल्पना भी ना की होगी ǀ आप गृहों से मिलने वाली ऊर्जा का ध्यान रखें और यह समझने की कोशिश करें कि वे आपको किस दिशा में ले जाना चाहती हैं ǀ जीवन के इस मोड़ पर आपको सही रास्ता मिलना ही आपका आगे का भविष्य तय करेगा
वृषभ राशि : आज आप खरीदारी सम्बन्धी किसी ऑफर या लाटरी तिच्क्त खरीदने का जोखिम उठा सकते हैं ǀ आपका भाग्य आपके साथ है ,इसलिए जीतने का अच्छा मौका आपके पास रहेगा ǀ स्थिति आपसे अपने दृष्टिकोण पर दृढ बने रहने की अपेक्षा कर सकती है ǀ आपकी चुप्पी को गलत समझा जाएगा और उसपर सवाल खड़े किये जायेंगे ǀ यही बेहतर होगा कि आप किसी को अपने खिलाफ राय बनाने का मौका ना दें
मिथुन राशि : आज आप पायेंगे कि आप कितने ही अच्छे और सही सुझाव दें,कोई आपकी बात मानने को तैयार नही है ǀइससे आप काफी निराश अनुभव करेंगे लेकिन आपको यह अनुभव करने की जरुरत है कि आपके सुझाव तो बेशक अच्छे हैं , लेकिन आपका रवैया ऐसा है कि जैसे आप किसी पर कृपा कर रहे हैं ǀइसीलिए लोग आपकी सलाह का उल्टा कर रहें हैं ǀ खुद को और अपने रवैये में बदलाव लायें फिर बेहतर नतीजे मिलेंगे
कर्क राशि : आपका व्यक्तित्व प्रतिभाशाली और प्रभावी है ,जो आज आपके हितेषियों तथा विरोधियों सहित सबके सामने आएगा ǀ अपने शुभचिन्तकों की बातों पर ध्यान दें और बाकी सब बातों की उपेक्षा कर दें ǀ आपके बड़े आपका साथ देंगे और जीवन के महत्वपूर्ण लक्ष्यों पर ध्यान फोकस करने में आपकी मदद करेंगे
आज खास : तृतीया रात्रि 09:15 बजे तक, राहु काल सुबह 10:58 बजे से
सिंह राशि : आप अपने आप को विभिन्न दिशाओं में आकर्षित अनुभव कर रहे हैं और समझ नही पा रहे कि क्या किया जाना चाहिए ? यह परेशानी आज और ज्यादा बढ़ेगी और आपके लिए फैसला लेना और भी मुश्किल हो जाएगा ǀआपको सावधानी से काम लेना होगा क्योंकि आपके फैसले लेने की क्षमता भावनाओ और दुसरे कारणों से प्रभावित हो सकती है
कन्या राशि : दूसरों के विश्वास का सम्मान करें और नम्र बने रहें ǀ आप सफलता हासिल करने की राह पर बढ़ रहे हैं लेकिन हमेशा अंतिम समय पर सावधानी नही रखते ǀ जीवन अप्रत्याशित होता ही है,इसीलिए इन परेशानियों की अधिक चिंता ना करें ǀ जीवन के पथ पर उत्साह और जोश से आगे बढ़ते रहें
आज खास : तृतीया रात्रि 09:15 बजे तक, राहु काल सुबह 10:58 बजे से
तुला राशि : दिन आपके लिए अच्छा रहेगा ,लेकिन ऐसा हो सकता है कि आप छोटी सी बात के बारे में सोच-सोचकर परेशान हों ǀ ऐसा सोचना प्राक्रतिक है ,लेकिन इससे आपकी घर और कार्यस्थल की शांति और कार्य की गति प्रभावित होगी ǀयह समय बड़े लक्ष्यों को सोचकर छोटी-मोटी बातों को नजरंदाज कर देने का है
वृश्चिक राशि : आज आप बहुत सृजनात्मक अनुभव करेंगे ǀ खूबसूरती की प्रशंसा के साथ साथ खुद भी कुछ खूबसरत चीज बनाना चाहेंगे ǀ दिन कलाकारों के लिए विशेष अच्छा है ǀ हालाँकि ,आज शुरू किये हुए कार्यों को आज ही पूरा कर लें ǀ क्योंकि अचानक आप विकर्षित सा अनुभव करने लगेंगे ,यह भावना काफी सामान्य है लेकिन आप इसके कारण बिना बात निराश सा अनुभव करेंगे
आज खास : तृतीया रात्रि 09:15 बजे तक, राहु काल सुबह 10:58 बजे से
धनु राशि : आज अपमनी दार्शनिकताओं तथा विचारों को किसी के साथ बाँट लेने का मौका देखें ,आपकी मुलाकात एक बेहतरीन व्यक्ति से हो सकती है ǀ इससे एक ख़ूबसूरत दोस्ती या अच्छी साझेदारी भी जन्म ले सकती है ǀ थोड़े से ध्यान से देखने से,आप अपने आसपास से बहुत सारी चीजें सीख पायेंगेऔर यह ज्ञान आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा ǀआप किसी ऐसे व्यक्ति से भी मिल पायेंगे जिसके विचार आपसे मिलते हों
मकर राशि : दिन की शुरुआत अच्छी खबर से होगी ǀ आप काफी समय से जिस योजना पर काम कर रहे थे ,वह आज फलीभूत होगी ǀ सहकर्मियों के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं ǀ आपको अच्छा लगेगा ǀ आज वित्त सम्बन्धी कोई फैसला लेंगे जो भविष्य में लाभकारी साबित होगा ǀ आज किसी तीर्थ की यात्रा भी कर सकते हैं
कुम्भ राशि : आज दुविधा और उलझन की स्थिति बनी रहेगी ǀलेकिन यह बस उपरी आवरण है ,जैसे ही स्थिति साफ़ होगी ,आप वास्तविकता को देख पाएंगे ǀ शुरुआत में सब कुछ उलझा हुआ सा लगेगा ,लेकिन समय के साथ साथ सब ठीक होगा,अपना समय लें और चलते रहें ǀ आपको सफलता मिलेगी ǀपरिवर्तन तो जरुर होंगे लेकिन आपके भविष्य के लिए शुभ साबित होंगें
मीन राशि : आज आप ऊर्जा से भरपूर हैं और काफी मेहनत करने के लिए तैयार भी हैं ǀ आपकी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह ओरों को भी प्रभावित करेगा ,आपकी टीम को आपसे बेह्तर काम करने के लिए प्रेरणा मिलेगी ǀघर पर भी आज आप सामान्य से अधिक जिम्मेदारियां उठाएंगे ǀइससे आपके करीबियों को ख़ुशी होगी ǀआपको बस यह देखना है की यही स्थिति लगातार बनी रहे और आपको भी कोई परेशानी न हो
आज खास : तृतीया रात्रि 09:15 बजे तक, राहु काल सुबह 10:58 बजे से