Movie prime

आज खास : दशमी दोपहर 01:20 बजे तक, राहु काल सुबह 10:57 बजे से

 

आज का पंचांग

दिनांक : 27/09/2024 सम्वत् : 2081 मास : आश्विन कृष्ण पक्ष तिथि : दशमी दोपहर 01:20 बजे तक पश्चात् एकादशी वार : शुक्रवार सूर्योदय : 06:28 AM सूर्यास्त :  06:27 PM ऋतू : ग्रीष्म अयन : दक्षिणायन दिनमान : 11/59/29 घंटे अभिजीत मुहूर्त : आज दोपहर 12:03 बजे से दोपहर 12:51 बजे तक रहेगा आज खास : दशमी दोपहर 01:20 बजे तक, राहु काल सुबह 10:57 बजे से नक्षत्र : पुनर्वसु रात 11.34 बजे तक पश्चात् पुष्य योग : शिव रात 11.34 बजे तक पश्चात् सिद्ध करण : विष्टि दोपहर 01.20 बजे तक पश्चात् बव 02.01 AM बजे तक पश्चात् बालव चन्द्रमा :  कर्क राशि में रहेगा सूर्य : कन्या राशि पर संचार करेगा राहु काल : आज सुबह 10.57 बजे से दोपहर 12.27 बजे तक रहेगा शिववास : क्रीड़ा में दोपहर 01.20 बजे तक पश्चात् कैलाश पर दिशा शूल : पश्चिम दिशा में आज खास : दशमी दोपहर 01:20 बजे तक, राहु काल सुबह 10:57 बजे से
दिन का चौघड़िया  :
 मुहूर्त                 समय
    प्रारंभ    समाप्त
चर  06:31 AM 08:00 AM
लाभ 08:00 AM  09:29 AM
अमृत  09:29 AM 10:58 AM
काल 10:58 AM  12:27 PM
शुभ  12:27 PM  01:56 PM
रोग 01:56 PM  03:25 PM
उद्वेग 03:25 PM 16:54 PM
चर  16:54 PM 18:23 PM
         रात का चौघड़िया  :
 मुहूर्त                समय
प्रारंभ समाप्त
रोग 06:23 PM  07:54 PM
काल 07:54 PM  09:25 PM
लाभ  09:25 PM  10:56 PM
उद्वेग 10:56 PM  12:27 AM*
शुभ 12:27 AM* 01:58 AM*
अमृत 01:58 AM*  03:30 AM*
चर  03:30 AM* 05:01 AM*
रोग 05:01 AM*  06:32 AM*
* अगला दिन
आज खास : दशमी दोपहर 01:20 बजे तक, राहु काल सुबह 10:57 बजे से मेष राशि : व्यवसाय सम्बन्धी परेशानियां हल होंगीं लेकिन तब तक आपको बोलने ,लिखने और काम में भी आक्रामक नही होना है ǀ निजी जीवन से सम्बंधित परेशानियां झेल रहे लोगों को अपनों के लिए समय निकालना चाहिए ǀ आप लम्बे समय से स्वस्थ्य की उपेक्षा क्र रहे हैं ,इस पर ध्यान दें
वृषभ राशि : आज आप थोड़े से अभिमान में रहेंगे और उसी के प्रभाव में रहकर सोचेंगे और काम करेंगे ǀइसी के कारण आप किसी बड़े अधिकारी से बात करते हुए आँखें नही मिला पायेंगे ǀयह अच्छा होगा या बुरा,यह आज आपको सोचना है ,हमारी सलाह यह है की आज अपने दिमाग की सुनें ǀ व्यवहार कुशलता का परिचय दें
मिथुन राशि : आज का दिन अलग अलग तरह के विचारों और दुनियाभर के नए पैदा हो रहे अवसरों के चलते थोडा सा उलझाने वाला रहेगा ǀविभिन्न शक्तियां आपको अपनी तरफ खीचेंगी ǀ अधिक सोचने और हर किसी को खुश करने की कोशिश न करें ǀइसके स्थान पर,अपने मन की ही सुनें.आपके लिए सर्वोत्तम होगा ǀभले ही आपको इस समय यह सही ना लग रहा हो
कर्क राशि : अब आपका हर काम और पूरा ध्यान अपने करियर के लिए है ǀ आप इस पर बिलकुल अपना पूरा ध्यान और समय लगा रहे हैं ǀ आपको थोड़ी सी राहत की जरुरत है और अच्छी बात यह है कि आप तब भी अपना लक्ष्य हासिल कर पायेंगे ǀ अपने काम के जाल से बाहर निकलकर परिवार को भी समय दें
आज खास : दशमी दोपहर 01:20 बजे तक, राहु काल सुबह 10:57 बजे से
सिंह राशि : आज आप किसी के अहसान का बदला उतारने की दिशा में पहला कदम उठाएंगे ǀ यह कदम मानसिक ,वित्तीय या आध्यात्मिक हो सकता है लेकिन इसका अर्थ यह नही है कि आप आज अपने सारे अहसान उतार पायेंगे लेकिन आपको कम से कम यह संतुष्टि जरूर होगी कि आप ऐसा करने की दिशा में कदम तो उठा रहे हैं ǀइससे आपको बहुत अच्छा लगेगा
कन्या राशि : प्रयास करने वाले भी पहले व्यक्ति बनें और उसका श्रेय लेने में भी आगे रहें ǀ अपने आप को ज्यादा ना थकाएं और कम महत्वपूर्ण विषयों के लिए अधिक मेहनत ना करें ǀ दूसरों को अच्छी ना लगने वाली बातें कहकर उनका दिल ना दुखाएं
आज खास : दशमी दोपहर 01:20 बजे तक, राहु काल सुबह 10:57 बजे से
तुला राशि : आपको आगे बढने से बहुत से अवसर मिलेंगे लेकिन उन सबको हासिल करने की जल्दी में ना रहें ǀअपने सभी विकल्पों को ध्यान से सोच समझकर ही आगे बढ़ें ǀअपने दोस्तों के साथ भी बाँटें ǀयह ऐसा समय होगा जब आपको कई प्रयास करने होंगें ǀसब कुछ भाग्य पर ना छोड़ें ǀआपके कार्य ही आपके भाग्य का निर्माण करेंगे
वृश्चिक राशि : आपके सामने इन दिनों कुछ नई चीजें आई हैं ǀअपने सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें ǀ पूछे गये प्रश्नों का जवाब दें ǀ आपको अभी और भी प्रयास करने हैं और इससे आपकी तरक्की की मजबूत नींव पड़ेगी ǀ इन सबके बीच खुद को तरोताजा करना और खुश रखना न भूलें
आज खास : दशमी दोपहर 01:20 बजे तक, राहु काल सुबह 10:57 बजे से
धनु राशि : आज का दिन अपने जीवन की वर्त्तमान स्थिति का मूल्यांकन करने और अपनी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर बांटने के लिए बिलकुल उपयुक्त है ǀ अगर आप पिछले कुछ समय से आलसी महसूस कर रहे हैं और काफी सारा काम इकठ्ठा हो गया है,आज अपने अन्दर असीमित ऊर्जा अनुभव करेंगे जिससे आपके ये अधूरे काम संतोषजनक ढंग से पूरे हो पायेंगे ǀ कोई नया काम शुरू करने के स्थान पर पुराणी और व्यर्थ हो चुकी योजनाओं को हटाने और बाकी योजनाओं को पूरा करने के लिए भी समय उत्तम है
मकर राशि : यह समय मजे और स्वतन्त्रता दोनों में से किसी एक को चुनने का है ǀ अगर आप जिम्मेदार हैं तो आपको स्वतंत्रता भी मिल ही जायेगी ǀ हालाँकि अत्यधिक परिश्रम के बाद भी आप अपनी मंजिल पर तो नही पहुंच पायेंगे लेकिन बाद में आपको इसका फल जरुर मिलेगा इसलिए परिश्रम करते रहें ǀ वित्तीय स्थिति के लिए भी परेशान न हों,समय के साथ ठीक होती जायेगी
कुम्भ राशि : आज आपको अपने दृष्टिकोण को सांसारिक वास्तविकता के साथ संतुलित करने की जरुरत को समझने और इस कला में पारंगत होने की आवशयकता महसूस होगी ǀ आपकी योजनायें महत्वाकांक्षी हैं,लेकिन आपको इसके लिए वास्तविक समस्याओं को समझना होगा नही तो आप अपने अच्छे इरादे के बावजूद टकराव महसूस करेंगे ǀ आपको यह भी समझना है कि आपका किसी ऐसे व्यक्ति से भी टकराव संभव है जो आप के ही जितना महत्वाकांक्षी और दृढ संकल्पी है
मीन राशि : आज हर कोई आपकी तरफ आकर्षित होगा ǀसब आपकी समझ और शिष्टता से प्रभावित होंगे ǀखूब प्रशंसा मिलेगी ǀइस बेहतरीन समय का प्रयोग नए दोस्त बनाने और नए लोगों से मिलने जुलने में करें ǀइससे आपके सामने नए अवसर खुलेंगे
आज खास : दशमी दोपहर 01:20 बजे तक, राहु काल सुबह 10:57 बजे से