Movie prime

आज खास : चतुर्थी तिथि सुबह 09:47 बजे तक, राहु काल दोपहर 04:45 बजे से

 

आज का पंचांग

दिनांक : 07/10/2024 सम्वत् : 2081 मास : आश्विन शुक्ल पक्ष तिथि : चतुर्थी तिथि 09:47 AM तक उपरांत पंचमी वार : सोमवार सूर्योदय : 06:36 AM सूर्यास्त :  06:12 PM ऋतू : ग्रीष्म अयन : दक्षिणायन अभिजीत मुहूर्त : आज सुबह 08:03 बजे से सुबह 09:30 बजे तक रहेगा आज खास : चतुर्थी तिथि सुबह 09:47 बजे तक, राहु काल दोपहर 04:45 बजे से नक्षत्र : अनुराधा 02:25 AM तक उपरांत ज्येष्ठा योग : प्रीति 06:39 AM तक, उसके बाद आयुष्मान योग करण : विष्टि 09:48 AM तक, बाद बव 10:37 PM तक, बाद बालव चन्द्रमा :  वृश्चिक राशि पर संचार करेगा सूर्य : कन्या राशि पर संचार करेगा राहु काल : आज दोपहर 04:45 बजे से शाम 06:13 बजे तक रहेगा आज खास : चतुर्थी तिथि सुबह 09:47 बजे तक, राहु काल दोपहर 04:45 बजे से
दिन का चौघड़िया  :
 मुहूर्त                 समय
    प्रारंभ    समाप्त
अमृत 06:36 AM 08:03 AM
काल 08:03 AM  09:30 AM
शुभ  09:30 AM 10:57 AM
रोग 10:57 AM  12:24 PM
उद्वेग  12:24 PM  01:51 PM
चर 01:51 PM 03:18 PM
लाभ 03:18 PM 04:45 PM
अमृत 04:45 PM 18:11 PM
         रात का चौघड़िया  :
 मुहूर्त                समय
प्रारंभ समाप्त
चर 18:12 PM  07:45 PM
रोग 07:45 PM  09:18 PM
काल 09:18 PM  10:51 PM
लाभ 10:51 PM  12:24 AM*
उद्वेग 12:24 AM* 01:57 AM*
शुभ 01:57 AM*  03:31 AM*
अमृत  03:31 AM* 05:04 AM*
चर 05:04 AM*  06:37 AM*
* अगला दिन
आज खास : चतुर्थी तिथि सुबह 09:47 बजे तक, राहु काल दोपहर 04:45 बजे से मेष राशि : आप अपने गुस्से के कारण तुरंत प्रतिक्रिया देने के मूड में हैं ǀ लेकिन आपके लिए सुझाव यह है कि अपने दिमाग को शांत रखकर गंभीरता से सोचें ǀ आपके पास अच्छी संचार-कुशलता है और इसे अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करें ǀ तनाव घटाने के लिए,किसी साहसिक यात्रा पर जा सकते हैं लेकिन शारीरिक आनंद के चक्कर में न पड़ें ǀ
वृषभ राशि : आज आप सामान्य से अधिक भावनात्मक हैं ,दूसरे इसका फायदा उठा सकते हैं ǀ कार्यस्थल पर कार्य का दबाव रहेगा,जिससे थकान का अनुभव करेंगे ǀ कुछ कार्य सहकर्मियों को दे दें या कल के लिए बचा रखें ǀ काम थोडा भले ही करें लेकिन गुणवत्ता बनाये रखें ǀ आज किसी ख़ास व्यक्ति के साथ स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़ उठा सकते हैं

मिथुन राशि : ऐसी स्थितियां आ सकती हैं जो आपको बिना सोचे काम करने के लिए उकसायें ǀ यह सही समय है जब आपको सब कुछ अपने नियंत्रण में रखकर युद्ध स्तर पर काम करना है ǀ अपने बच्चों या छोटे बहन भाइयों के लिए सुरक्षात्म्क रवैया अपनाएँ ǀ आप बहुत अच्छी तरह सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे और यहां आपका बहुत अच्छा स्वागत होगा

कर्क राशि : आज आप पायेंगे कि आप कितने ही अच्छे और सही सुझाव दें,कोई आपकी बात मानने को तैयार नही है ǀइससे आप काफी निराश अनुभव करेंगे लेकिन आपको यह अनुभव करने की जरुरत है कि आपके सुझाव तो बेशक अच्छे हैं , लेकिन आपका रवैया ऐसा है कि जैसे आप किसी पर कृपा कर रहे हैं ǀइसीलिए लोग आपकी सलाह का उल्टा कर रहें हैं ǀ खुद को और अपने रवैये में बदलाव लायें फिर बेहतर नतीजे मिलेंगे
आज खास : चतुर्थी तिथि सुबह 09:47 बजे तक, राहु काल दोपहर 04:45 बजे से
सिंह राशि : आप आज उल्लास और कुछ कर गुजरने के मूड में हैं ǀ आपके सामने आज भुत से अवसर आयेंगे और आप उनका पूरा लाभ उठाने के लिए बहुत उत्साह में हैं ǀ आज अगर आप अपने दिल की सुनेंगे तो वित्तीय,निजी जीवन तथा संबंधों में भी बहुत सफलता मिलेगी ǀआज दिन घटनाओं भरा रहेगा और आप इसका हरपल आनंद उठाएंगे ǀ
कन्या राशि : लम्बे समय के बाद आज आपको रहत महसूस होगी ǀ किसी महत्वपूर्ण खबर से ख़ुशी मिलेगी ǀ यदि माता-पिता हैं तो बेटे/बेटी के लिए सुयोग्य वर मिल सकता है ǀ किसी लंबित अदालती मामले का फैसला आपके पक्ष में हो सकता है ǀ करियर के मामले में छोटे से प्रयास से बड़ी सफलता मिलनी तय है ǀ आज से जिन्दगी वापस पटरी पर आती दिख रही है ,प्रियजनों के साथ खुश रहें
आज खास : चतुर्थी तिथि सुबह 09:47 बजे तक, राहु काल दोपहर 04:45 बजे से
तुला राशि : आज आप आकर्षण का केंद्र रहेंगे ǀफोकस का केंद्र रहना आपकी सहज विशेषता है जिसके कारण कई लोग आपसे इर्ष्या करेंगे ǀ जब आप सहज रूप से वर्त्तमान .भूतकाल और भविष्य के बारे में सोचेंगे तो आपको बहुत से अपने जवाब और समाधान मिल जायेंगे ǀ
वृश्चिक राशि : आज के दिन आपसे बहुत सारी अपेक्षाएं रहेंगी ǀ आप अपने वर्त्तमान घर या नौकरी में बदलाव का फैसला ले सकते हैं ǀ कशमकश में न रहें , बदलाव होना अच्छा ही रहेगा ǀ आपको किसी ऐसे आदमी से बात करके अप्रत्याशित सहायता मिल सकती है जो चुपचाप आपकी भलाई चाहता रहा है ǀ
आज खास : चतुर्थी तिथि सुबह 09:47 बजे तक, राहु काल दोपहर 04:45 बजे से
धनु राशि : आज किसी अनियोजित रोमांचक यात्रा पर जाने की सम्भावना है ǀ हो सकता है कि शहर में ही घूमना चाहें,लेकिन आपका विचार खूब मजे करने का है और ऐसा ही होगा भी ǀ आप किसी करीबी के साथ हुए गिले-शिकवे दूर कर सकते हैं ǀ आपको पहले ही ऐसा करना चाहिए था,परन्तु आज सामने आने पर सब बातें साफ़ हो जायेंगी ǀ
मकर राशि : आज आप बारीकियों पर बहुत ध्यान देंगे ǀआप किसी परियोजना की ब्योरेवार योजना बनाने में जुटे हुए हैं और आप इस पर बहुत मेहनत भी कर रहे हैं ǀआपकी यह मेहनत आपके काम में भी दिखाई देगी और इस काम के लिए आपको काफी तारीफ मिलेगी ǀआपके काम में आज पूरा दिन सृजनात्मकता बनी रहेगी ǀ
कुम्भ राशि : ऐसे अवसरों को पकड़ने की कोशिश करें जो आपको सोचने और उसे अपने तरीके से दुबारा पेश करने का मौका दें ǀ आप इसे उत्साह के साथ कर भी पायेंगे और आपको आनंद भी आएगा ǀ घर में कुछ बदलाव होने ही हैं ,शायद आप अधिक एकाग्रता और अधिक बेह्तर अवसरों के लिए किसी नईं जगह जाना चाहते हैं
मीन राशि : आज आपकी किस्मत चमकने का दिन हैǀ सितारे कहते हैं कि आज आपको कोई विशेष काम करना पड़ सकता है ǀआज अपने किसी नजदीकी व्यक्ति को खुश कर दें,आपकी किस्मत का ताला खुल जाएगा ǀ फिर भी आज किसी को उधार ना दें ,वापस नही मिल पायेगा ǀ स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतें आज नही होंगी
आज खास : चतुर्थी तिथि सुबह 09:47 बजे तक, राहु काल दोपहर 04:45 बजे से