Movie prime

आज खास : तृतीया तिथि आज 06:46 AM तक उपरांत चतुर्थी, राहु काल दोपहर 04:34 बजे से

 

आज का पंचांग

दिनांक : 20/10/2024 सम्वत् : 2081 मास : कार्तिक कृष्ण पक्ष तिथि : तृतीया तिथि आज 06:46 AM तक उपरांत चतुर्थी कल प्रातः 04:17 AM तक उपरांत पंचमी वार : रविवार सूर्योदय : 06:40 AM सूर्यास्त :  06:03 PM ऋतू : ग्रीष्म अयन : दक्षिणायन अभिजीत मुहूर्त : आज दोपहर 11:59 बजे से दोपहर 12:44 बजे तक रहेगा आज खास : तृतीया तिथि आज 06:46 AM तक उपरांत चतुर्थी, राहु काल दोपहर 04:34 बजे से नक्षत्र : भरणी सुबह 10:46 बजे तक पश्चात् कृतिका योग : व्यातीपात योग 02:11 PM तक, उसके बाद वरीयान योग करण : विष्टि 06:46 AM तक, बाद बव 05:27 PM तक, बाद बालव 04:17 AM तक, बाद कौलव चन्द्रमा : वृषभ राशि में रहेगा सूर्य : कन्या राशि पर संचार करेगा राहु काल : आज दोपहर 04:34 बजे से शाम 05:58 PM बजे तक रहेगा आज खास : तृतीया तिथि आज 06:46 AM तक उपरांत चतुर्थी, राहु काल दोपहर 04:34 बजे से
दिन का चौघड़िया  :
 मुहूर्त                 समय
    प्रारंभ    समाप्त
उद्बेग 06:44 AM 08:08 AM
चर 08:08 AM  09:32 AM
लाभ  09:32 AM 10:57 AM
अमृत 10:57 AM  12:21 PM
काल  12:21 PM  01:45 PM
शुभ 01:45 PM 03:10 PM
रोग 03:10 PM 04:34 PM
उद्बेग 04:34 PM 17:58 PM
         रात का चौघड़िया  :
 मुहूर्त                समय
प्रारंभ समाप्त
शुभ 17:58 PM  07:34 PM
अमृत 07:34 PM  09:10 PM
चर 09:10 PM  10:45 PM
रोग 10:45 PM  12:21 AM*
काल 12:21 AM* 01:57 AM*
लाभ 01:57 AM*  03:33 AM*
उद्बेग  03:33 AM* 05:09 AM*
शुभ 05:09 AM*  06:44 AM*
* अगला दिन
आज खास : तृतीया तिथि आज 06:46 AM तक उपरांत चतुर्थी, राहु काल दोपहर 04:34 बजे से मेष राशि : आज आपका मूड हल्का फुल्का और नाटकीय बना रहेगा और आज आप हर खुबसूरत चीज से प्रभावित होंगें ǀइससे आपका कुछ अनावश्यक खर्च भी हो सकता है ǀआज आप जो भी करेंगे,उसमें सौन्दर्यबोध का काफी असर रहेगा ǀआज सुन्दरता से सम्बंधित कोई उपचार ले सकते हैं ,पूरे दिन हंसी मजाक वाले मूड में रहेंगे और इससे कार्यस्थल पर भी माहौल खुशनुमा रहेगा
वृषभ राशि : आपको आज बहुत सारी गलत जानकारी प्राप्त होंगीǀ इसीलिए औरों की सुनने और मानने की बजाय अपने आप सोच समझकर फैसले लेना अधिक उपयुक्त रहेगा ǀ अपने तरीके और अपने नजरिये के आधार पर देखेंगे तो बिलकुल ठीक फैसला ले पायेंगे ǀआपकी बहु प्रतीक्षित छुट्टी जल्द ही मिलने वाली है
मिथुन राशि : रियल एस्टेट से जुड़े लोगों के लिए बहुत अच्छा दिन है ǀ आपके निवेश पर अच्छा लाभ मिलेगा ǀ किसी भी तरह के विवाद से बचें .आपका स्पष्टीकरण मुद्दों को जटिल ही करेगा ǀआप कुछ नया सीखना चाहते हैं,इससे आपको औरो के मुकाबले तरजीह मिलेगी,चाहे आप केवल साधारण रूप से गिटार ही सीखें
कर्क राशि : आपके मन में कुछ ऐसा चल रहा है जिससे आप परेशानी महसूस कर रहे हैं,आप पिछली कुछ बातों के बारे में सोचकर परेशान हैं ǀअपने किसी करीबी दोस्त या सम्बन्धी के साथ अपनी भावनाएं बांटिये,आपको काफी अच्छा महसूस होगा ǀ ये सारी घटनाएँ आपको मजबूत बनाने के लिए हैं
आज खास : तृतीया तिथि आज 06:46 AM तक उपरांत चतुर्थी, राहु काल दोपहर 04:34 बजे से
सिंह राशि : आज का दिन आपके लिए विशेष है क्योंकि आज आप किसी दूसरे शहर में रहने वाले से या विदेश में किसी से संपर्क स्थापित करेंगे ǀयह आपके करियर के लिए फायदेमंद होगा ǀअपने मेल देख लें क्योंकि मेलबॉक्स में कोई महत्वपूर्ण अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहा हैǀ विदेश में रह रहा कोई मित्र आपको साथ काम करने के लिए आमंत्रित कर सकता है ǀशुभ रंग सफ़ेद है
कन्या राशि : आपकी मन की आवाज अब सक्रिय है और हर काम में आपका बहुत अच्छा मार्गदर्शन करेगी ǀ आप मजे मजे में भी आसानी से जोखिम उठा पाने की स्थिति में हैं ǀ भाग्य आपके साथ है फिर भी आपको कोई भी कदम उठाने से पहले दो बार सोच लेना चाहिए ǀ आप भावनाओ की बाढ़ को अनुभव करेंगे ǀ पुराने दोस्तों या परिचित के सामने आने से खुशी होगी
आज खास : तृतीया तिथि आज 06:46 AM तक उपरांत चतुर्थी, राहु काल दोपहर 04:34 बजे से
तुला राशि : आप पिछले कुछ दिनों से काफी व्यस्त दिनचर्या बिता रहे हैं ǀअब सारी चीजों को व्यवस्थित करने का समय है ǀ आज आपको तुलनात्मक रूप से थोड़ी राहत मिलेगी,लेकिन आपको इस समय का उपयोग अपनी सब चीजों को व्यवस्थित करने में लगाना चाहिए ǀ नही तो सब कुछ और अधिक उलझता जाएगा और आप स्थिति के नियंत्रण से बाहर होने के कारण और भी अधिक परेशान रहेंगे
वृश्चिक राशि : आप आज आत्मविश्वास से भरे हैं और यह बात आपकी भाव –भंगिमा और नजरिये से साफ़ झलक रही है ǀ आज हर कहीं आप लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे और अपनी छाप छोड़ेंगे ǀ महत्वपूर्ण बिज़नेस बैठकों में आपके मुताबिक़ निर्णय होंगे ǀ अगर स्थितियां आपके पक्ष में नही भी दिख रही तब भी आप उन्हें अपने पक्ष में कर लेंगे और अपनी बात मनवाने में कामयाब रहेंगे
आज खास : तृतीया तिथि आज 06:46 AM तक उपरांत चतुर्थी, राहु काल दोपहर 04:34 बजे से
धनु राशि : बहुत से अच्छे मौके आपका इन्तजार कर रहे हैं लेकिन आपको उनके लिए पूरे तौर पर समर्पित कोशिशें करनी होंगी,जोकि इस समय आपके लिए कुछ मुश्किल लग रहा है ǀ किसी ख़ास निजी समारोह के लिए इन मौकों को रोके रखना आपके लिए सही है ǀ आप साधारणतया बहुत अच्छे हैं और इसीलिए आपके दोस्त आपसे लगाव रखते हैं
मकर राशि : आज आपके लिए अच्छा दिन है ǀ आपका सुंदर व्यक्तित्व दूसरों को आकर्षित करेगा ǀआज आप कुछ भी करें,सफलता मिलेगी ǀ आप काफी लोकप्रिय हैं ǀ आप सृजनात्मक भी हैं और नम्र भी ,आपके इन्ही गुणों ने आपको इस मुकाम पर पहुंचाया है ǀ चालाकी और अभिमान को आने दिये बिना इसी रास्ते पर चलते रहे आज खास : तृतीया तिथि आज 06:46 AM तक उपरांत चतुर्थी, राहु काल दोपहर 04:34 बजे से
कुम्भ राशि : आपका दिमाग आज बहुत सक्रिय है ,आप उर्जा और प्रेरणा से भरे हैं ǀ आपके दिमाग में नयी योजनायें आती रहेंगी जिन्हें आप आसानी से कार्यान्वित भी कर पायेंगे ǀ आपकी समस्या आज यही रहेगी की आपके दिमाग में आज लगातार नए विचारों की बाढ़ सी आती रहेगी ǀआप अपने आसपास के सभी लोगों को भी अधिक प्रेरित कर पायेंगे
मीन राशि : आप आज सकारात्मक उर्जा से भरे हुए हैं ǀहालाँकि आपका उद्देश्य अच्छा है परन्तु आपकी बातों का हर स्थान पर स्वागत नही होगा ǀ आपको अपनी प्रवृति का उपयोग अपने आप को ख़ुशी देने के लिए भी करना चाहिए और आज आप अपने ऊपर अच्छी खासी रकम खर्च कर सकते हैं ǀजहां तक दूसरों के बारे में आपकी राय का सवाल है ,अपने ऊपर थोडा सा नियंत्रण रखें क्योकि आपके कार्यकलापों को गलत भी समझा जा सकता है
आज खास : तृतीया तिथि आज 06:46 AM तक उपरांत चतुर्थी, राहु काल दोपहर 04:34 बजे से