Movie prime

आज खास : एकादशी पूरे दिन-रात, राहु काल दोपहर 04:29 बजे से

 

आज का पंचांग

दिनांक : 27/10/2024 सम्वत् : 2081 मास : कार्तिक कृष्ण पक्ष तिथि : एकादशी पुरे दिन रात वार :  रविवार सूर्योदय : 06:48 AM सूर्यास्त : 5:52 PM ऋतु : शरद अयन : दक्षिणायन अभिजीत मुहूर्त : आज 11:58 AM से 12:42 PM तक नक्षत्र : मघा 12:24 PM तक उपरांत पूर्व फाल्गुनी योग : ब्रह्म योग 06:47 AM तक, उसके बाद इन्द्र योग करण : बव 06:35 PM तक, बाद बालव चन्द्रमा : सिंह राशि पर संचार करेगा सूर्य : तुला राशि पर है राहु काल : आज 04:29 PM से 05:52 PM तक है आज खास : एकादशी पूरे दिन-रात, राहु काल दोपहर 04:29 बजे से
दिन का चौघड़िया  :
 मुहूर्त                 समय
    प्रारंभ    समाप्त
उद्वेग 06:48 AM 08:11 AM
चर 08:11 AM 09:34 AM
लाभ 09:34 AM 10:57 AM
अमृत 10:57 AM 12:20 PM
काल 12:20 PM 01:43 PM
शुभ 01:43 PM 03:06 PM
रोग 03:06 PM 04:29 PM
उद्वेग 04:29 PM 05:52 PM
    आज खास : एकादशी पूरे दिन-रात, राहु काल दोपहर 04:29 बजे से    रात का चौघड़िया  :
 मुहूर्त                समय
प्रारंभ समाप्त
शुभ 05:52 PM 07:29 PM
अमृत 07:29 PM 09:06 PM
चर 09:06 PM 10:43 PM
रोग 10:43 PM 12:20 AM*
काल 12:20 AM* 01:58 AM*
लाभ 01:58 AM* 03:3,5 AM*
उद्वेग 03:35 AM* 05:12 AM*
शुभ 05:12 AM* 06:46 AM*
* अगला दिन
आज खास : एकादशी पूरे दिन-रात, राहु काल दोपहर 04:29 बजे से मेष राशि : आज आप हर किसी पर विश्वास करने के मूड में रहेंगे ǀ इसका नुक्सान यह है की आप किसी ऐसे आदमी के साथ भी अपनी बाते साझी कर सकते हैं जो दिल से आपका भला नही चाहता ǀ इसीलिए पहले इस आदमियो के बारे सही से छानबीन कर लें ǀ अगर आप पिछले कुछ समय से कार्यस्थल या घर पर किसी की बातो से असहमत हैं तो आज दोस्ती का हाथ बढाने के लिए अच्छा समय हैǀ
वृषभ राशि : आज का दिन गृहों की स्थिति के कारण उलझन में डालने वाला रहेगा ǀ आप किसी परेशान करने वाली समस्या के बारे में लगातार सोचते रहेंगे ǀ लेकिन केवल सोचते रहने से कुछ समाधान हाथ न लगेगा ǀ आप जैसा सोच रहे थे आज आपको उससे विपरीत सूचनाएं मिलेंगी जिसके कारण आपको अपने पहले से सोचे हुए में बदलाव करना पड़ेगा ǀ
आज खास : एकादशी पूरे दिन-रात, राहु काल दोपहर 04:29 बजे से मिथुन राशि : आप आज अनजाने तथ्यों के साथ सहज महसूस नही करेंगे ǀइसलिए आप प्रयोग ना करते हुए जानी –पहचानी राहों पर ही आगे बढने की कोशिश करेंगे ǀ आपके सामने नए अवसर आयेंगे ,लेकिन आप उनमे से भी उसी को चुनेंगे जिससे आप भली-भांति परिचित हैं ǀ इस समय का उपयोग अपना पिछला बचा हुआ काम निपटाने के लिए करें ǀ
कर्क राशि : घर पर पवित्रता का वातावरण बना रहेगा और चिंताएं नही रहेंगी ǀ इसीलिए अपने परिवार के साथ रहें और खुशियाँ बाँटें ǀआपको जीवन में निराशा से दो दो हाथ करने का नया तरीका निकलना होगा ,जो आपके भीतर कई कारणों से भरी हुई है ǀ आपकी भीतरी शक्ति समाधान तलाशने में मदद करेगी ǀ
आज खास : एकादशी पूरे दिन-रात, राहु काल दोपहर 04:29 बजे से
सिंह राशि : आज सब कुछ आपके मनचाहे तरीके से होगा और आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी ǀ आप पुराने नुक्सान की भरपाई भी कर लेंगे ǀ इसके परिणामस्वरूप आप अपनी संभावनाओं के प्रति अधिक आशावादी भी हो सकते हैं ,किसी भी अवसर के बारे में गहरे से सोचे बिना जोखिम ना उठायें ǀ असावधान रहेंगे तो किसी से मुठभेड़ हो सकती है ǀ
कन्या राशि : आज आप एक बहुत बड़ी साझेदारी को अंतिम रूप देने वाले हैं लेकिन आपको अपने पार्टनर को अपने मिशन और लक्ष्यों के बारे में स्पष्ट बता देना चाहिए ǀ यदि कोई विवाद हुआ भी तो आपके भावनाओं में बह जाने की सम्भावना है,इस प्रवृति पर नियंत्रण रखें ǀ आप दिन का अंतिम हिस्सा किसी बोद्धिक कार्यकलाप या कलाकारी सम्बन्धी रूचि में लगा सकते हैं ǀ
आज खास : एकादशी पूरे दिन-रात, राहु काल दोपहर 04:29 बजे से
तुला राशि : आप आज आसानी से सब काम करके जीवन के स्कोप को बड़ा कर सकते हैं ǀ अपनी एकाग्रता बनाएं रखें और अपनी सारी ऊर्जा उसमें लगा दें,ऐसा कुछ भी किसी को न कह बैठें,जो आपको भावनात्मक उलझन में फंसा दें ǀ बिजनेस का विस्तार हो सकता है या पहले से खुले आउटलेट्स को नया रूप दे सकते हैं ǀ
वृश्चिक राशि : ऐसे अवसरों को पकड़ने की कोशिश करें जो आपको सोचने और उसे अपने तरीके से दुबारा पेश करने का मौका दें ǀ आप इसे उत्साह के साथ कर भी पायेंगे और आपको आनंद भी आएगा ǀ घर में कुछ बदलाव होने ही हैं ,शायद आप अधिक एकाग्रता और अधिक बेह्तर अवसरों के लिए किसी नईं जगह जाना चाहते हैं ǀ
आज खास : एकादशी पूरे दिन-रात, राहु काल दोपहर 04:29 बजे से
धनु राशि : आज आपको कई सारे मुद्दे सलझाने हैं और ये सभी काफी महत्व के मसले हैं ǀ इन सबके चक्कर में आपको कम समय मिल पायेगा और आप इन सबमे फंसा हुआ सा अनुभव करेंगे ǀइसके अलावा ,आज आपको कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में भी पता चलेगा जो कुछ अलग सी दिखाई दे रही हैं ǀआप आज अपनी परेशानी के चलते कुछ ऐसा कह या कर सकते हैं जिसके लिए आपको बाद में पछताना पड़ सकता है ǀ
मकर राशि : आज आप नम्र रहेंगे और दूसरों की स्वार्थरहित सेवा करेंगे ǀ दूसरों को संतुष्ट करने के लिए अपना समय ,स्थान ,पैसा और यह तक कि अपना भोजन भी लगायेंगे ǀ लोग आपकी इसके लिए तारीफ करेंगे ,लेकिन अपनी सीमायें निर्धारित करें ǀ अपने बच्चों पर भी ध्यान दें,उन्हें कोई संकर्मण हो सकता है ǀघर पर रहें और घर का स्वच्छ भोजन करें ǀ आज खास : एकादशी पूरे दिन-रात, राहु काल दोपहर 04:29 बजे से
कुम्भ राशि : आप बहुत दिनों से आज के दिन के लिए बचत करते आ रहे हैं ǀआज कोई ऐसी ख़ुशी की खबर मिलेगी जो आपके होठो पर मुस्कान और आँखों में आंसू ले आएगी ǀआज आप पुरे दिन दोस्तों और सम्बन्धियों से घिरे रहेंगेǀसमय मजे में बीतेगा लेकिन अपने स्वǀस्थ्य का ध्यान जरूर रखें
मीन राशि : आज आपके मुख्य शब्द आराम और राहत रहेंगे ǀआप पिछले कुछ दिनों से बहुत मेहनत कर रहे हैं और अब इस मेहनत का आनंद लेने की बारी है ,बहुत बड़ी पार्टी ना रखें ǀछुट्टी का दिन शांति से बिताएं ǀ अपने किसी विशेष प्रियजन से बात कर लेने से आपको बहुत संतुष्टि मिलेगी
आज खास : एकादशी पूरे दिन-रात, राहु काल दोपहर 04:29 बजे से