Movie prime

आज खास : एकादशी तिथि रात्रि 12:14 बजे तक, स्वाति नक्षत्र शाम 06:09 बजे तक, राहु काल दोपहर 01:54 बजे से

 
  • आज का पंचांग
दिनांक : 26/12/2024 सम्वत् : 2081 मास : पौष - कृष्ण पक्ष ति थि : एकादशी तिथि 12:44 AM तक उपरांत द्वादशी वार : गुरुवार सूर्योदय : 07:30 AM सूर्यास्त : 05:44 PM ऋतु : हेमंत अयन : दक्षिणायन नक्षत्र : स्वाति 06:09 PM तक उपरांत विशाखा योग : सुकर्मा 10:23 PM तक, उसके बाद धृति योग करण :  बव 11:40 AM तक, बाद बालव 12:44 AM तक, बाद कौलव चन्द्रमा : तुला राशि पर संचार करेगा सूर्य : धनु राशि पर है राहु काल : 01:54 PM से 03:10 PM तक आज खास : एकादशी तिथि रात्रि 12:14 बजे तक, स्वाति नक्षत्र शाम 06:09 बजे तक, राहु काल दोपहर 01:54 बजे से  
दिन का चौघड़िया  :
मुहूर्त समय
प्रारंभ समाप्त
शुभ 07:28 AM 08:47 AM
रोग 08:47 AM 10:03 AM
उद्वेग 10:03 AM 11:20 AM
चर 11:20 AM 12:37 PM
लाभ 12:37 PM 01:54 PM
अमृत 01:54 PM 03:10 PM
काल 03:10 PM 04:27 PM
शुभ 04:27 PM 05:44 PM
     रात का चौघड़िया  :
मुहूर्त समय
प्रारंभ समाप्त
अमृत 05:44 PM 07:27 PM
चर 07:27 PM 09:11 PM
रोग 09:11 PM 10:54 PM
काल 10:54 PM 12:37 AM*
लाभ 12:37 AM* 02:20 AM*
उद्वेग 02:20 AM* 04:04 AM*
शुभ 04:04 AM* 05:47 AM*
अमृत 05:47 AM* 07:30 AM*
* अगला दिन
आज खास : एकादशी तिथि रात्रि 12:14 बजे तक, स्वाति नक्षत्र शाम 06:09 बजे तक, राहु काल दोपहर 01:54 बजे से

राशिफल

मेष राशि : पिछला घटनाक्रम कुछ ऐसा रहा है कि आपका आत्मविश्वास डगमगा गया है, इसके चलते आज कोई भी काम ख़ुशी से और संतोषजनक ढंग से पूरा नही हो पायेगा ǀ कोई ऐसा भी मिलेगा जिसकी नकारात्मक टिप्पणियों से आप और भी निराश महसूस करेंगे,लेकिन चिंता ना करें,यह अस्थायी चरण है और आप जल्दी ही अपना आत्मविश्वास वापस पा लेंगे वृषभ राशि : लम्बे समय के बाद आज आपको रहत महसूस होगी ǀ किसी महत्वपूर्ण खबर से ख़ुशी मिलेगी ǀ यदि माता-पिता हैं तो बेटे/बेटी के लिए सुयोग्य वर मिल सकता है ǀ किसी लंबित अदालती मामले का फैसला आपके पक्ष में हो सकता है ǀ करियर के मामले में छोटे से प्रयास से बड़ी सफलता मिलनी तय है ǀ आज से जिन्दगी वापस पटरी पर आती दिख रही है ,प्रियजनों के साथ खुश रहें
मिथुन राशि : यह सोचने और जानने के लिए कि आप अपने जीवन से क्या चाहते हैं,कुछ देर एकांत में बैठें ǀ पिछले कई दिन काफी व्यस्त रहे हैं ǀ इसीलिए आपको अपने उद्देश्यों का फिर से मूल्यांकन करना है और यह भी देखना है की आपके काम किस प्रकार आपके जीवन और संबंधों को प्रभावित कर रहे हैं ǀ यात्रा संभावित है ,हालाँकि हमारा सुझाव यह है कि किसी रोमांचक ताबड़तोड़ यात्रा के स्थान पर शांतिपूर्वक अपनी छुट्टियाँ बिताएं
कर्क राशि : आपकी वर्तमान जिंदगी में काफी उतार चढाव आ रहे हैं ǀलेकिन आपको उनसे जल्दी ही छुटकारा मिलने वाला है ǀ अपना नजरिया हमेशा की तरह सकारात्मक बनाये रखें,स्थिति जल्दी ही बेहतर होगी ǀ लोग आपसे सहायता मांगेंगे और आप उनकी सहायता में व्यस्त होकर अपनी चिंताएं भूल जायेंगें
सिंह राशि : इस समय आपके जीवन में अजीब ही घटनाएँ हो रही हैं ǀजिससे भी आप मिलते हैं,आपके मन में उसी के लिए कोमल भावनाएं पैदा हो जाती हैं ,विशेषत विपरीत लिंग को आप बहुत आकर्षित करेंगे ǀ साथ ही आप उस काम के बारे में भी जागरूक रहेंगे जो आपको दूसरों के लिए घर और कार्यस्थल पर करना है कन्या राशि : आज आप ऊर्जा से भरपूर हैं और काफी मेहनत करने के लिए तैयार भी हैं ǀ आपकी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह ओरों को भी प्रभावित करेगा ,आपकी टीम को आपसे बेह्तर काम करने के लिए प्रेरणा मिलेगी ǀघर पर भी आज आप सामान्य से अधिक जिम्मेदारियां उठाएंगे ǀइससे आपके करीबियों को ख़ुशी होगी ǀआपको बस यह देखना है की यही स्थिति लगातार बनी रहे और आपको भी कोई परेशानी न हो आज खास : एकादशी तिथि रात्रि 12:14 बजे तक, स्वाति नक्षत्र शाम 06:09 बजे तक, राहु काल दोपहर 01:54 बजे से
तुला राशि : अपने वादों का सम्मान करें ǀ आपको इसके लिए अपने मजे तथा आनंद के समय से समझौता करना पड़ सकता है परन्तु अगर आप दूसरों को दुःख नही पहुंचना चाहते तो आपको यह करना पड़ेगा ǀ आपकी कल्पनात्मक शक्ति आपको लक्ष्य प्राप्ति में सहायता करेगी ǀ आप मानवीय आवश्यकताओं का ध्यान रखते हैं, आपकी प्रगति तय है
वृश्चिक राशि : आप सकारात्मक तरंगों से भरपूर हैं ǀलेकिन इसे औरों के साथ ना बाँटें ,लोग आपकी सलाह का सम्मान नही करेंगे ǀ रचनात्मक उर्जा से भरे होने के बावजूद भी चुपचाप बैठा रहना आपके लिए तनाव का कारण बन सकता है,लेकिन इससे परेशान न हों ǀआपकी पहचान को कोई नुकसान नही होगा,केवल इसमें देरी हो सकती है ǀ ऐसी क्षणिक खुशियों के चक्कर में ना पड़ें जिनकी आपको बाद में काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है
धनु राशि : आपकी मन की आवाज अब सक्रिय है और हर काम में आपका बहुत अच्छा मार्गदर्शन करेगी ǀ आप मजे मजे में भी आसानी से जोखिम उठा पाने की स्थिति में हैं ǀ भाग्य आपके साथ है फिर भी आपको कोई भी कदम उठाने से पहले दो बार सोच लेना चाहिए ǀ आप भावनाओ की बाढ़ को अनुभव करेंगे ǀ पुराने दोस्तों या परिचित के सामने आने से खुशी होगी
मकर राशि : पिछले कुछ समय से आप जिस असंतुष्टि के दौर से गुजर रहे हैं,अंतत अब उससे बाहर आ पायेंगे ǀ आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आपने जीवन में अपना उत्कृष्ट प्राप्त कर लिया है और अब अपने सपने पूरे करने के लिए भी कोशिश कर सकते हैं ǀ आप यह भी समझ पायेंगे कि अपने काम और अपनी सेहत दोनों को बेहतर बनाने के लिए कुछ बदलाव करने जरूरी हैं ǀ आज खास : एकादशी तिथि रात्रि 12:14 बजे तक, स्वाति नक्षत्र शाम 06:09 बजे तक, राहु काल दोपहर 01:54 बजे से
कुम्भ राशि : आप दृढ निश्चय वाले इंसान हैं और आप एक बार कोई काम शुरू कर दें तो पूरी मेहनत से उसे पूरा करते हैंǀआप औरों के कहने पर नही जाते, आप वह भी करने की क्षमता रखते हैं जो दुसरे कभी नही कर सकते ,इसीलिए आप उनसे आगे हैं ǀ अपना यह नजरिया हमेशा बनाये रखें तो आप उन मंजिलों पर भी पहुँच सकते हैं जो दुसरे सोच भी नही सकते
मीन राशि : आपकी सफलता हासिल करने की इच्छा आज और बलवती होती जायेगी ǀ आप आज अपनी लिखित और वक्ता कला में सुधार के लिए कोशिश कर सकते हैं ǀ सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स पढ़ें या किसी कुशल आदमी से मार्गदर्शन ले लें ǀ हालाँकि इन सबके चक्कर में उनकी भी उपेक्षा ना करें जो लम्बे समय से आपके ध्यान और समय की प्रतीक्षा में हैं आज खास : एकादशी तिथि रात्रि 12:14 बजे तक, स्वाति नक्षत्र शाम 06:09 बजे तक, राहु काल दोपहर 01:54 बजे से