Movie prime

आज खास : चतुर्दशी तिथि शाम 07:36 बजे तक, चंद्रमा धनु राशि पर दोपहर 2:52 बजे तक, राहु काल दोपहर 03:29 बजे से

 

आज का पंचांग

दिनांक : 28/01/2025 सम्वत् : 2081 मास : माघ - कृष्ण पक्ष ति थि : चतुर्दशी तिथि 07:36 PM तक उपरांत अमावस्या वार : मंगलवार सूर्योदय : 07:29 AM सूर्यास्त : 06:09 PM ऋतु : शिशिर अयन : उत्तरायण नक्षत्र : पूर्वाषाढ़ा 08:58 AM तक उपरांत उत्तराषाढ़ा योग : वज्र 11:51 PM तक, उसके बाद सिद्धि योग करण : विष्टि 08:10 AM तक, बाद शकुनि 07:36 PM तक, बाद चतुष्पद 06:54 AM तक, बाद नाग चन्द्रमा : 02:52 PM तक चन्द्रमा धनु उपरांत मकर राशि पर संचार करेगा सूर्य : मकर राशि में राहु काल : 03:29 PM से 04:49 PM बजे तक अभिजीत मुहूर्त : 12:27 PM – 01:10 PM आज खास : चतुर्दशी तिथि शाम 07:36 बजे तक, चंद्रमा धनु राशि पर दोपहर 2:52 बजे तक, राहु काल दोपहर 03:29 बजे से दिन का चौघड़िया  :
मुहूर्त समय
प्रारंभ समाप्त
रोग 07:29 AM 08:49 AM
उद्बेग 08:49 AM 10:09 AM
चर 10:09 AM 11:29 AM
लाभ 11:29 AM 12:49 PM
अमृत 12:48 PM 02:09 PM
02:09 PM 03:29 PM
ला 03:29 PM 04:49 PM
रोग 04:49 PM 06:09 PM
रात का चौघड़िया  :
मुहूर्त समय
प्रारंभ समाप्त
काल 06:09 PM 07:49 PM
रोग 07:49 PM 09:29 PM
उद्बेग 09:29 PM 11:09 PM
लाभ 11:09 PM 12:49 AM*
अमृत 12:49 AM* 02:29 AM*
शुभ 02:29 AM* 04:09 AM*
अमृ 04:09 AM* 05:49 AM*
काल 05:49 AM* 07:29 AM*
* अगला दिन
आज खास : चतुर्दशी तिथि शाम 07:36 बजे तक, चंद्रमा धनु राशि पर दोपहर 2:52 बजे तक, राहु काल दोपहर 03:29 बजे से

राशिफल

मेष राशि : आपका कोई करीबी शायद आपके कारण भावनात्मक उथल-पुथल के दायरे में है ǀआप एकदम से निष्कर्ष पर पहुच जाते हैं और इस बार भी आपने सही से समझे बिना ही इस व्यक्ति पर वफादार न होने का आरोप लगा दिया है ǀआपके लिए अच्छा यही होगा कि आप पहले शांति से बैठकर सही समय तक का इन्तजार करें और अच्छे से सोच लें वृषभ राशि : आप आज रियल एस्टेट से जुडा कोई लाभकारी लेनदेन पूरा करने वाले हैं ǀ सकारात्मक सोच आपकी शक्ति है और आपको इसका लाभ उठाना है ,आपका कोई करीबी भी आपको इसके लिए प्रोत्साहित करेगा ǀ आप आध्यात्मिक विकास के साथ साथ जीवन की भौतिक खुशियों का भी आनंद ले पायेंगे ǀ नयी सोच से समृद्धि हासिल होगी
मिथुन राशि : अपने स्वतंत्र विचारों को अभिव्यक्त कर दें लेकिन आवाज को नीची रखें ǀ पुरानी बातों में उलझे रहने के स्थान पर बदलाव के लिए जो कुछ जरूरी है उसपर फोकस करें ǀ इस समय बेहतर यही होगा कि आप जिनके साथ रहते हैं उनके साथ विवादों में पड़ने की बजाय विवादों से दूर ही रहें
कर्क राशि : अगर आप अपना समय और ऊर्जा गरीब और कम सुविधा प्राप्त बच्चों को शिक्षा देने में लगायेंगे तो आपको बहुत ख़ुशी मिलेगी ǀअपना कुछ सामन किसी जरूरतमंद को दे दें ǀआपकी वित्तीय स्थिति अच्छी है ,आप पैसे से भी किसी की मदद कर सकते हैं ǀ आप नए लोगों से जल्दी ही परिचय भी कर लेते हैं और सबकी जरूरतों का ध्यान रखने के कारण आपकी लोकप्रियता भी है
आज खास : चतुर्दशी तिथि शाम 07:36 बजे तक, चंद्रमा धनु राशि पर दोपहर 2:52 बजे तक, राहु काल दोपहर 03:29 बजे से
सिंह राशि : आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं और आज आपको इसके लिए कई अच्छी संस्थाओं से प्रस्ताव भी मिलेंगे ǀ छात्रवृति भी मिल सकती है ǀ कोई आपका फायदा उठाने की ताक में है, प्रारम्भिक व्यवस्था करते हुए और सूचनाएं एकत्र करने में सावधान रहें कन्या राशि : आज आप बिना किसी कारण के जिद्दी बने हुए हैं और सबके कहने तथा अपने खुद के मन की भी नही सुनना चाहते ǀ आपको यह समझना है की इस रवैये से आपको कुछ हासिल नही होगा ǀ आपको अपनी वर्तमान समस्याओं से पार पाने के लिए अपने दिल और दिमाग को खुला रखना होगा
तुला राशि : आप व्यवसायिक या निजी कारणों से यात्रा कर सकते हैं ǀहालाँकि इस समय आपके लिए यात्रा करना मुश्किल होगा लेकिन आप कर पायेंगे और इससे आपको लाभ भी होगा ǀ जो लोग पहले आपकी उदारता को नही समझते थे ,अब उन्हें भी इसकी कीमत समझ आएगी
वृश्चिक राशि : आप आज आसानी से सब काम करके जीवन के स्कोप को बड़ा कर सकते हैं ǀ अपनी एकाग्रता बनाएं रखें और अपनी सारी ऊर्जा उसमें लगा दें,ऐसा कुछ भी किसी को न कह बैठें,जो आपको भावनात्मक उलझन में फंसा दें ǀ बिजनेस का विस्तार हो सकता है या पहले से खुले आउटलेट्स को नया रूप दे सकते हैं
आज खास : चतुर्दशी तिथि शाम 07:36 बजे तक, चंद्रमा धनु राशि पर दोपहर 2:52 बजे तक, राहु काल दोपहर 03:29 बजे से
धनु राशि : आज आप जो भी कुछ शुरू करेंगे ,उसमे चाहे कितनी ही बाधाएं आयें,आपको सफलता मिलनी तय है ǀ दिन के अंत तक आप दूसरों से फिर से बेहतर सम्बन्ध बना पायेंगे ǀ अपनी प्रकृति में एक जरुरी बदलाव लायें-हर सम्बन्ध में केवल अधिकार जताने की कोशिश में ना रहें ǀसबको बराबरी का दर्जा दें और आपको भी बदले में सबसे प्यार मिलेगा
मकर राशि : दिन की शुरुआत अच्छी खबर से होगी ǀ आप काफी समय से जिस योजना पर काम कर रहे थे ,वह आज फलीभूत होगी ǀ सहकर्मियों के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं ǀ आपको अच्छा लगेगा ǀ आज वित्त सम्बन्धी कोई फैसला लेंगे जो भविष्य में लाभकारी साबित होगा ǀ आज किसी तीर्थ की यात्रा भी कर सकते हैं
कुम्भ राशि : आज आप सामान्य से अधिक भावनात्मक हैं ,दूसरे इसका फायदा उठा सकते हैं ǀ कार्यस्थल पर कार्य का दबाव रहेगा,जिससे थकान का अनुभव करेंगे ǀ कुछ कार्य सहकर्मियों को दे दें या कल के लिए बचा रखें ǀ काम थोडा भले ही करें लेकिन गुणवत्ता बनाये रखें ǀ आज किसी ख़ास व्यक्ति के साथ स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़ उठा सकते हैं
मीन राशि : आज स्वयं को भौतिक चीजों के मोह में फंसा अनुभव करेंगे,लेकिन किसी भी वस्तु को इतना कसकर न पकड़ें ǀ बहाव के साथ बहना ही उपयुक्त है,सहज बने रहें ǀ जब तक आपको जवाब नही मिल जाते ,अपना नजरिया दृढ ही रखें ǀदुसरे स्थान पर शिफ्ट होने के बारे में भी सोच सकते हैं ǀ इस बारे में दोस्तों और सहकर्मियों से बात करना सही रहेगा आज खास : चतुर्दशी तिथि शाम 07:36 बजे तक, चंद्रमा धनु राशि पर दोपहर 2:52 बजे तक, राहु काल दोपहर 03:29 बजे से