Movie prime

आज खास : द्वादशी शाम 07:25 बजे तक, चंद्रमा मिथुन राशि पर, राहु काल दोपहर 04:56 बजे से

 

आज का पंचांग

दिनांक : 09/02/2025 सम्वत् : 2081 मास : माघ - शुक्ल पक्ष ति थि : द्वादशी 07:25 PM तक उपरांत त्रयोदशी वार : रविवार सूर्योदय : 07:24 AM सूर्यास्त : 06:17 PM ऋतु : शिशिर अयन : उत्तरायण नक्षत्र : आद्रा 05:52 PM तक उपरांत पुनर्वसु योग : विष्कुम्भ 12:06 PM तक, उसके बाद प्रीति योग करण : बव 07:48 AM तक, बाद बालव 07:25 PM तक, बाद कौलव 07:08 AM तक, बाद तैतिल चन्द्रमा : मिथुन राशि पर संचार करेगा सूर्य : मकर राशि में राहु काल : 04:56 PM से 06:18 PM बजे तक आज खास : द्वादशी शाम 07:25 बजे तक, चंद्रमा मिथुन राशि पर, राहु काल दोपहर 04:56 बजे से दिन का चौघड़िया  :
मुहूर्त समय
प्रारंभ समाप्त
उद्बेग 07:22 AM 08:44 AM
चर 08:44 AM 10:06 AM
लाभ 10:06 AM 11:28 AM
अमृत 11:28 AM 12:50 PM
काल 12:50 PM 02:12 PM
शुभ 02:12 PM 03:34 PM
रोग 03:34 PM 04:56 PM
उद्बेग 04:56 PM 06:18 PM
रात का चौघड़िया  :
मुहूर्त समय
प्रारंभ समाप्त
शुभ 06:18 PM 07:56 PM
अमृत 07:56 PM 09:34 PM
चर 09:34 PM 11:12 PM
रोग 11:12 PM 12:50 AM*
काल 12:50 AM* 02:28 AM*
लाभ 02:28 AM* 04:06 AM*
उद्बेग 04:06 AM* 05:44 AM*
शुभ 05:44 AM* 07:22 AM*
* अगला दिन
आज खास : द्वादशी शाम 07:25 बजे तक, चंद्रमा मिथुन राशि पर, राहु काल दोपहर 04:56 बजे से

राशिफल

मेष राशि : आपके पास पिछले कामों की भरमार रहेगी,आप पिछले कुछ समय से अपनी जिम्मेदारियों से बचना चाह रहें हैं,आज का दिन आपके उन सब कामों के लिए बहुत अच्छा है ǀ आपको अपने कामो को पूरा करने के लिए इच्छाशक्ति,अनुशासन और एकाग्रता से काम लेना होगा ǀ जिस काम की आप अच्छी खासी योजना बनाये हुए हैं,उसे सफलता में बदलने के लिए अपनी पूरी उर्जा को उसमें लगा दें वृषभ राशि : आज का दिन बहुत व्यस्त रहेगा ǀबहुत सारे काम कतार में हैं ǀ हालाँकि आप अपनी तरफ से उन सब कामों को निपटाने की पूरी कोशिश करेंगे फिर भी सम्भावना यही है कि सब काम पूरे नही हो पायेंगे और आपको इस कारण तनाव होगा ǀ काम पूरे करने में और किसी की सहायता लेने से ना हिचकें,नही तो आप समय पर काम पूरा नही कर पायेंगे
मिथुन राशि : आज का दिन अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बिलकुल सही है ǀआज आप सामान्य से अधिक आक्रामक और दृढ व्यवहार करेंगे ǀइससे आसपास के लोगों को आश्चर्य होगा ǀ उन्हें शायद आपके बारे में अपनी राय बदलने पर भी मजबूर होना पड़े ǀ लेकिन उनके आश्चर्य की भावना से आपको आज जरुरी मौका मिल जाएगा ,इस अवसर का फायदा उठाने से न चूकें
कर्क राशि : आज अपना और आपनी सेहत का ध्यान रखना ना भूलें ǀआज स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी समस्या की आशंका बन सकती है ǀबहुत ठंडा भोजन खाने से बचें ǀअगर पहले से ही कोई स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे है तो और अधिक ध्यान रखें ǀवित्तीय दृष्टि से ना फायदा ना नुकसान वाली स्थिति रहेगी हालाँकि आज कोई बड़ा निवेश ना करना ही ठीक रहेगा
आज खास : द्वादशी शाम 07:25 बजे तक, चंद्रमा मिथुन राशि पर, राहु काल दोपहर 04:56 बजे से
सिंह राशि : आज आप खुद को उलझन में फंसा हुआ महसूस करेंगे ǀ अपना भला चाहने वाले लोगों से उन चीजों के बारे में भी खुलकर बात करें,जो आपको परेशान कर रही हैं ǀ अनिश्चितत्ता के बादल एक सप्ताह में छंट जायेंगे ǀकिसी परिजन या अन्तरंग दोस्त का साथ मिलेगा ǀ बोलते हुए सावधान रहें ǀकिसी की आपके शब्दों से ग़लतफ़हमी हो सकती है ǀ कार्यस्थल पर स्थायित्व बना रहेगा कन्या राशि : काफी समय से जिन्दगी एक ही ढर्रे पर चल रही है,कुछ मजेदार भी नही हो रहा ǀअपनी नीरस जिंदगी में कुछ साहसिक गतिविधि शामिल करें ǀअपने पसंदीदा पर्यटन स्थल पर जा सकते हैं या कहीं भी बाहर घूम आयें ǀ महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने के लिए कुछ समय तक खुद को कुछ सामाजिक और निजी गतिविधियों से दूर कर लें ताकि एकाग्रता से काम कर पायें
तुला राशि : आपके परिवारवालों को नजदीकी संबंधियों से होने वाली परेशानी के कारण आपको भी प्रतिबंधों का सामना करना होगा ǀ ये लम्बे समय तक नही रहेंगे लेकिन आपको काफी प्रभावित करेंगे,इसीलिए इनके प्रभाव से बचने की कोशिश करें ǀ आज आप कोई घरेलू उपयोग का उपकरण खरीदेंगे ,या घर की नियमित साफ़-सफाई के चलते कम उपयोगी सामान को बेच देंगें
वृश्चिक राशि : आपको आज बहुत सारी गलत जानकारी प्राप्त होंगीǀ इसीलिए औरों की सुनने और मानने की बजाय अपने आप सोच समझकर फैसले लेना अधिक उपयुक्त रहेगा ǀ अपने तरीके और अपने नजरिये के आधार पर देखेंगे तो बिलकुल ठीक फैसला ले पायेंगे ǀआपकी बहु प्रतीक्षित छुट्टी जल्द ही मिलने वाली है
आज खास : द्वादशी शाम 07:25 बजे तक, चंद्रमा मिथुन राशि पर, राहु काल दोपहर 04:56 बजे से
धनु राशि : यह सही समय है जबकि आपको अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकलकर अपने आस पास की स्थितियों और अपनी स्थिति को ध्यान से समझना है ǀआप अपने विभिन्न कर्तव्यों को पूरा करने के लिए बहुत भागदौड़ करते रहे हैं ǀअब आप अपनी क्षमता भर इन्हें पूरा कर चुके हैं,अब आराम से बैठकर अपने प्रयासों और मेहनत का आनंद उठाने का समय है
मकर राशि : आप ऊर्जा से भरे हैं और बहुत अच्छे मूड में भी हैं ǀदोस्तों को पार्टी दे सकते हैं ǀ अपनी ख़ुशी में खोकर आपका ध्यान भविष्य के खतरों से हट सकता है ǀघबराए नही,किसी आदमी से कोई नुक्सान होने की आशंका नही है ,केवल आपका पेट अपच वाला अधिक भोजन करने के कारण खराब हो सकता है,जिससे आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है
कुम्भ राशि : आपके आस पास कोई आपको व्यर्थ के पावर गेम में उलझाने की कोशिश करेगा ǀ इससे बचने का रास्ता यही है कि आप खुद पर नियंत्रण रखकर ठंडे दिमाग से काम लें और किसी और की चालों का शिकार न बनें ǀइससे आप व्यर्थ की परेशानियों से भी बच जायेंगे ǀ अगर आप सावधान रहेंगे तो बहुत सुंदर और चिंतामुक्त दिन गुजार सकते हैं ǀ
मीन राशि : आप एक पारिवारिक व्यक्ति हैं ǀपारिवारिक मूल्य ही आपकी सफलता का श्रोत हैं ǀ,आज भी शुभ की शुरुआत आपके घर से ही होगी और आपको नयी कामयाबी दिलाएगी ǀआप विशेष लय में हैं ǀआज का दिन सार्थक होगा ǀमुश्किल समय में भी अपनी मुस्कान और होसला बनाये रखें ǀआपकी सकारात्मक दृष्टि आपको औरों से अलग मुकाम पर ले जायेगी आज खास : द्वादशी शाम 07:25 बजे तक, चंद्रमा मिथुन राशि पर, राहु काल दोपहर 04:56 बजे से