Skip to main content

Bikaner : दो बाइक पर सवार चार युवकों को स्कॉर्पियो ने कुचला, तीन की मौके पर एक की हॉस्पिटल में मौत

  • बीकानेर में भीषण एक्सीडेंट, दो सगे भाइयों सहित 04 की मौत!
  • नाल रोड पर हुआ हादसा
  • बीकानेर में कैटरिंग का काम कर नाल जा रहे थे चारों युवक

 

RNE Nal-Bikaner.

बीकानेर में भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई हैं। घटना नाल रोड पर हुई है। चारों युवक दो अलग-अलग बाइक पर सवार थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार फार्च्युनर ने दोनों पर सवार चार युवकों को रौंद डाला। इनमें से तीन की मौके पर मौत हो गई वहीं एक ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा देर रात लगभग पौने दो बजे हुआ। चार युवक 30 वर्षीय गोवर्धन, 29 वर्षीय राहुल, ओमप्रकाश, 26 वर्षीय कोजू उर्फ श्यामलाल सहित चार युवक बाइक पर सवार होकर नाल गांव की ओर जा रहे थे।

बताया जाता है कि चारों शादी समारोह में कैटरिंग का काम करते थे। ऐसे में समारोह के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

बाद में एक घायल युवक ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। मृतकों में गोवर्धन और राहुल सगे भाई हैं। चारों युवक नाल गांव के निवासी थे।


चारों के शवों का पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। मोर्चरी के आगे मौके पर पूर्व सरपंच श्रीराम रामावत सहित नाल गांव निवासी और मृतकों के परिजन मौजूद हैं।