
Hot Alert : 07 को बीकानेर में तापमान 44 तक पहुंचेगा, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा में बारिश होगी
RNE Jaipur-Bikaner.
राजस्थान में गर्मी ने दस्तक देने के साथ ही प्रचंड रूप लेना शुरू कर दिया है। समूचा पश्चिमी राजस्थान तपने लगा है। बाड़मेर में गुरुवार को तापामन 41.4डिग्री पहुंच गया। जैसलमेर में 39.8 यानी 40 के पास पहुंचा और बीकानेर-जोधपुर में भी तापमान ने 39 डिग्री का आंकड़ा छू लिया। इससे पहले बुधवार को भी बाड़मेर प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहा। वहां तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते 24 घंटों में सबसे कम तापमान अलवर में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि छह-सात अप्रैल को राजस्थान में गर्मी का प्रकोप गहरायेगा। अनुमान के मुताबिक बीकानेर में छह अप्रैल को 42 और सात अप्रैल को 44 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है। तापमान के ये तेवर पूरे पश्चिमी राजस्थान में कमोबेश एक जैसे ही दिखेंगे। इसमें जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू, नागौर आदि शामिल हैं।
आज बारिश ओले:
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी तीन अप्रैल को बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान तेज मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। इसके अलावा जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर जिलों में 30 से 40 किमी रफ्तार वाली हवाओं के साथ ही हल्की वर्षा का अनुमान लगाया गया है।Western Disturbance का असर :
इससे पहले मौसम विभाग की ओर से जारी एक सूचना के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश और तेज हवाएं चलेगी। यह तंत्र चार अप्रैल तक चलेगा। इसके बाद चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में 05-06 अप्रैल को लू चलने का अनुमान भी लगाया गया है।