Skip to main content

Hot in Rajasthan : 15 जिले 40 पार, सुबह से बढ़ने लगी गर्मी, आज फिर लू

RNE Weather Report.

अप्रैल के पूर्वार्ध में सूरज इस कदर आग बबूबला हो रहा है कि मई-जून की भीषणगर्मी वाली लू का अहसास करवा रहा है। खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान में दिनभर लू में धोरे तप रहे हैं। इसकी वजह से रातें भी गर्म हो गई और चैन की नींद लेना दुभर हो गया है। बीती रात भी राजस्थान में सबसे गर्म रात बीकानेर की रही। यहां रात का न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया जो प्रदेश के न्यूनतम तापमान में सबसे ज्यादा है।

बीते 24 घंटों में पूरा प्रदेश गर्मी की चपेट में रहा। बाड़मेर एक बार फिर 45.4 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहा। राजस्थान के 15 जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

जानिये बीते दिन राजस्थान में कहां, कितना रहा तापमान:अब तीन दिन भीषण लू:

मौसम विभाग ने आज से तीन दिन तक लू और भीषण लू की चेतावनी दी है। पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क है धूप में तल्खी बढ़ती जा रही है। बीकानेर,जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी इलाके में तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है और बचाव के एहतियाती उपाय करने को कहा है।