Skip to main content

Hot in Rajasthan : बीकानेर 45.1, बाड़मेर 45, जैसलमेर 44.8, चूरू 44.2, कोटा 43.5, श्रीगंगानगर 43

  • Heat Wave : आंधी, बिजली, बूंदाबांदी के बाद भी 45.1 डिग्री के साथ सबसे गर्म बीकानेर

RNE Bikaner.

अलसुबह बादल छाये। बिजली कड़की। बूंदें गिरी। दोपहर में धूलभरी आंधी आई। बौछार चली। इस सबके बावजूद बीकानेर में तापमान ने 45.1 डिग्री का उच्चतम आंकड़ा छू लिया। इस आंकड़े के साथ ही गुरुवार को बीकानेर प्रदेश का सबसे गर्म शहर हो गया। हालांकि बाड़मेर भी तापमान बीकानेर के लगभग बराबर 45 डिग्री रहा। जैसलमेर, चूरू, कोटा, श्रीगंगानगर भी 43 डिग्री से अधिक वाले शहरों में शामिल रहे। देर शाम एक बार फिर बीकानेर में आंधी चली। बी छार हुई।

दिन के साथ चढ़ता गया पारा:

दरअसल मौसम विभाग ने बीकानेर में भीषण लू चलने की चेतावनी पहले से दे रखी लेकिन अलसुबह बादल छाने के बाद लगा कि मौसम में बदलाव आएगा। इसके बावजूद ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया, त्यों-त्यों गर्मी प्रचंड होती गई। दोपहर 12 बजे तक ही पारा 40 का आंकड़ा पार गया और आखिरकार इसने 45 का आंकड़ा भी पार कर लिया।

पूरा राजस्थान चपेट में:

सिर्फ बीकानेर जिला ही नहीं वरन समूचा राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में नजर आया। खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान मंे कहीं भी तापमान 40 से कम नहीं है। बाड़मेर में 45, जैसलमेर में 44.8, चूरू में 44.2, कोटा में 43.5, श्रीगंगानगर में 43, जोधपुर में 42.8, जयपुर में 42.2, उदयपुर में 41.2 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

कल भी ऐसे ही रहेंगे गर्मी के तेवर:

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में भी राजस्थान में गर्मी के तेवर कमोबेश ऐसे ही रहेंगे। ऐसे में बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, चूरू आदि जिलों में लू चलने का अनुमान है। इस बीच जोधपुर और बीकानेर संभाग मंे 18-19 अप्रैल को 30 से 40 किमी रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ धूलभरी आंधी चल सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि 19 अप्रैल के बाद गर्मी के तेवर कुछ कमजोर होंगे। तापमान दो से तीन डिग्री नीचे आ सकता है।

आज फिर रात रहेगी गर्म:

तापमान के तेवर जिस तरह तीखे हैं और अगले 24 घंटों का जो अनुमान है उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि बीकानेर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात काफी गर्म रह सकती है। रात का पारा भी 28 से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।