
Hot In Rajasthan: अगले तीन दिनों बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर में 47 तक जाएगा पारा!
RNE Bikaner.
राजस्थान में दो दिन हलकी-तेज बारिश के बाद एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू हो रहा है। खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर आदि जिलों में अगले तीन दिन में पारा 45 से 47 डिग्री का आंकड़ा छूने का अनुमान जता रहे हैं। मौसम विभाग ने हीट वेव और सीवियर हीटवेव की चेतावनी देते हुए लोगों को एहतियाती उपाय करने और बचाव करने की हिदायत दी है।
ये हैं मौसम विभाग की भविष्यवाणी:
मौसम विभाग जयपुर केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आज यानी 14 अप्रैल को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। विभाग के इस अनुमान का असर दिखने लगा है और कई जिलों में फिर से तापमान 40 के पास जा रहा है। इसके साथ ही 15 अप्रैल के कई स्थानों पर हीटवेव और सीवियर हीटवेव का अनुान है।16-17 अप्रैल को बीकानेर संभाग, जोधपुर संभाग और शेखावाटी के कई हिस्सों में लू चकेगी। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में अधिकतम तापमान 45 से 47 डिगी्र तक पहुंच सकता है।
बीकानेर में हालांकि आज तापमान में फिलहाल थोड़ी कमी दिख रही है। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री तक पहुुंच गया था। इससे इतर सोमवार को दोपहर दो बजे तक तापमान ने 38 डिग्री का आंकड़ा छुआ है। ज्यों-ज्यों दिन चढ़ रहा है त्यों-त्यों गर्मी का अहसास बढ़ रहा है।
अप्रैल में गर्मी तोड़ चुकी रिकॉर्ड:
गौरतलब है कि इस वर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। 08 अप्रैल को पारा 44.4 डिग्री तक पहुंच गया।
गर्मी के तेवर:
दिनांक | तापमान (°C) |
---|---|
08 अप्रैल | 44.4 |
09 अप्रैल | 43.4 |
10 अप्रैल | 41.6 |
11 अप्रैल | 40.4 |
12 अप्रैल | 38.8 |
13 अप्रैल | 40.6 |