Severe Heat Wave : बाड़मेर 48॰, चूरू, जैसलमेर, फलौदी, जालौर, टोंक 47॰ पार
- बळता राजस्थान : बाड़मेर 48॰, सारे जिले 44 पार
- सबसे गर्म : बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, कोटा, पिलानी 46॰ पार
- Rajasthan Weather Map : रेड से भी ज्यादा डार्क हॉट पिंक से भरा नक्शा
RNE Bikaner.
राजस्थान के लिये यह सीजन का सबसे गर्म दिन है जब प्रदेश के लगभग हर हिस्से में तापमान 44॰ से ऊपर चला गया। बाड़मेर में सबसे ज्यादा 48॰ तापमान रिकॉर्ड किया गया। यहां इतना ज्यादा तापमान 11 साल में तीसरी बार दिखने को मिला है।
इसके अलावा फलौदी में भी तापमान 47.8॰ रहा जो 48 के बिलकुल करीब है। चूरू में 47.4॰, जैसलमेर और जालोर में 47.2॰, टोंक मंे 47.1॰ दर्ज किया गया। बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, कोटा, पिलानी ऐसे शहर है जहां पारा 46॰ पार पहुंचा।
डार्क हॉट पिंक राजस्थान:
अब तक राजस्थान सहित लगभग सभी गर्म इलाकों मंे अधिक तापमान का रेड अलर्ट देखने को मिलता रह है लेकिन बुधवार का राजस्थान के वैदर मैप में बड़ा हिस्सा डार्क हॉट पिंक कलर मंे दिखा। मतलब यह कि इस कलर मंे रंगे जितने भी जिले हैं उन सब जगह तापमान 46॰ से अधिक रहा। बाकी पूरा राजस्थान लाल दिख रहा है। मतलब यह है कि लाल रंग मंे दिख रहे सभी जिलों में तापमान 44 से 46॰ के बीच रहा।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है, अभी हीट वेव से लेकर सीवियर हीट वेव के हालात राजस्थान के कई हिस्सों मंे बने रहेंगे।
आज 22 मई शाम 05:30 बजे दर्ज तापमान के अनुसार राज्य में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में 1-2॰ सेल्सियस वृद्धि दर्ज हुई है। आज सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 48॰ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। फलोदी : 47.8॰, चूरू : 47.4॰, जैसलमेर : 47.2॰, पिलानी : 46.8॰, गंगानगर : 46.7॰ और बीकानेर में 46.4॰ तापमान रहा।