Skip to main content

Hour For Nation : राजीव मार्ग के बास्केटबाल मैदान को झंखाड़मुक्त किया

RNE Bikaner.

घने कोहरे के बीच टीम ऑवर फॉर नेशन ने लगातार दूसरे रविवार श्रमदान करके राजीव मार्ग स्थित क्रीड़ा संगम के बास्केट बॉल मैदान को पूर्णतया झाड़ मुक्त कर दिया। लगभग 3 घण्टे का श्रमदान हुआ और बच्चो के लिए साफ़ सुथरा मैदान तैयार हो गया।

इस दौरान 3 ट्रेक्टर ट्रॉली कचरा निकाला और मैदान से कीकर आदि के झाड़ को बिल्कुल हटा दिया। यहां मौजूद बच्चों ने बताया, खेलते समय बॉल झाड़ियो में जाने से पंक्चर हो जाती थी। कई बार खिलाड़ी चोटिल हो जाते थे। साँप बिच्छू का डर बना रहता था।

आज के सफ़ाई अभियान में CA सुधीश शर्मा,CA वसीम राजा, डॉ फारूक, गजेंद्र सरीन, सुशील यादव, अरुण चम,मो हसन,बसंत, गौतम, माणक व्यास, भवानी सिंह राजपुरोहित, शनीला ख़ान एवम् कर्मचारी नेता रमेश उपाध्याय शामिल हुए।