Skip to main content

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सड़कों पर 10 हजार वाहन, कुंभ से लोग सीधे पहुंच रहे अयोध्या

RNE Network

रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की इस समय भारी भीड़ है। कल भी 7 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पावन सलिला सरयू में डुबकी लगाकर रामलला के दरबार मे हाजरी लगाई।

श्रद्धालुओं के वाहनों को अयोध्या धाम की सीमा पर ही रोक दिया जा रहा है, जिससे वे अंदर बने पार्किंग स्थलों तक नहीं पहुंच पाते। इस कारण हनुमान गुफा, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, चक्रतीर्थ के आसपास सड़कों पर ही रोजाना 10 हजार से अधिक वाहन खड़े किए जा रहे हैं।