Movie prime

पति और सास ससुर के विरूद्ध मामला दर्ज

 
आरएनई,बीकानेर। विवाहिता से मारपीट कर उसके नवजात पुत्र को नहर में फेंक देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोलायत पुलिस थाने में आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। पति और सास ससुर के विरूद्ध मामला दर्जपुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीठनोक निवासी धापू उर्फ किरण पत्नी चांदप्रकाश की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि जैसलमेर के मोहनगढ़ निवासी उसके पति चांदप्रकाश भील, ससुर शब्बीरराम व सास बादू ने मिलकर उसके साथ मारपीट की तथा तंग परेशान किया। पति और सास ससुर के विरूद्ध मामला दर्जविवाहिता का आरोप है कि उसके नवजात पुत्र को नहर में फेंक कर उसे जान से मार दिया। पुलिस ने विवहिता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। पति और सास ससुर के विरूद्ध मामला दर्ज पति और सास ससुर के विरूद्ध मामला दर्ज पति और सास ससुर के विरूद्ध मामला दर्ज पति और सास ससुर के विरूद्ध मामला दर्ज