मुंजारे परिवार की अनोखी कहानी : पूर्व सांसद कंकर मुंजारे बालाघाट से बसपा प्रत्याशी, पत्नी अनुभा कांग्रेस एमएलए
- सांसद का चुनाव लड़ रहे पति ने घर छोड़ा, वोटिंग के बाद घर जाएंगे, तब तक झोंपड़ी में निवास
RNE, NETWORK .
मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक अनोखी सियासी तस्वीर सामने आ है। यहां से बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने अपना घर छोड़ दिया। अब वे नदी की जंगल में झोंपड़ा बनाकर रह रहे हैं। घर छोड़ की वजह भी बहुत हैरान करने वाली है। वह यूं कि कंकर मुंजारे की पत्नी अनुभा मुंजारे कांग्रेस की विधायक है।
कंकर मुंजारे का कहना है, यह फैसला लिया क्योंकि चुनाव के दौरान अलग-अलग विचारधारा वाले दो व्यक्तियों को एक छत के नीचे नहीं रहना चाहिए। पूर्व विधायक और सांसद कंकर मुंजारे ने कहा कि वह 19 अप्रैल को मतदान के बाद घर लौटेंगे।
कंकर मुंजारे ने कहा कि मैंने शुक्रवार को अपना घर छोड़ दिया और एक बांध के पास एक झोपड़ी में रह रहा हूं। अगर अलग-अलग विचारधारा वाले दो व्यक्ति एक छत के नीचे रहते हैं, तो लोग सोचेंगे कि यह मैच फिक्सिंग है।
पहले पत्नी को कहा था घर से चली जाओ :
दरअसल कंकर ने पहले पत्नी से चुनाव तक घर से चले जाने को कहा था। एमएलए पत्नी अनुभा ने साफ कह दिया, भारतीय संस्कृति में औरत जिस घर में डोली में आती हैं वहां से अर्थी पर ही घर छोड़कर जाती है। ऐसे में कंकर मुंजारे ने चुनाव तक के लिए खुद घर छोड़ दिया।
पत्नी अनुभा को खुद ही राजनीति में लाए :
दरअसल कंकर मुंजारे की पत्नी पढ़ी-लिखी है और वह टीचर बनना चाहती थी। शादी के बाद उसकी सर्विस भी आई। उन्होंने पति से पूछा तो पति ने कहा, तुम पढ़ी-लिखी हो सार्वजनिक जीवन के जरिए समाज सेवा कर सकती हो। इसके बाद ही अनुभा ने राजनीति में कदम रखा। वे लगातार कई चुनाव हारी लेकिन आखिरकार एमएलए चुनी गई।