Skip to main content

पिया गये जेल, वहां से मांगा फोन, पत्नी पहुंचाते हुए धरी गई, पत्नी को फोन का पैकेट पहुंचाते हुए पकड़ा गया, अब खुद भी गिरफ्तार

RNE Network.

पिया जी जेल चले गए और अब पत्नी से डिमांड कर दी कि वो जेल तक उन्हें फोन पहुंचाए। पत्नी ने धर्म निभाने की कोशिश की मगर पैकेट पति तक पहुंचाते हुए धरी गई। खुद को भी गिरफ्तार होना पड़ गया।घटना जिला कारागार हनुमानगढ़ की है। जेल में बंद पति को मोबाइल फोन सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री का पैकेट पहुंचाने के प्रयास में पत्नी हवालात पहुंच गई। पुलिस ने उसे आपत्तिजनक सामान के दो पैकेट व बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जंक्शन थाने में विवाहिता सहित दो जनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।जेल प्रहरी रामधन मीणा ने रिपोर्ट दी है कि शनिवार को ड्यूटी के दौरान जेल में दीवार के ऊपर से एक पैकेट आकर गिरा। पैकेट जब्त कर जेल के बाहर पडताल की। जहां एक महिला व युवक खड़े थे। जेल प्रहरी पहुंचे तो युवक फरार हो गया।जेल प्रहरियों ने महिला से पूछताछ की। शकुंतला देवी पत्नी मुकेश कुमार न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व फरार युवक विनोद कुमार निवासी गांव शेरेकां के रूप में पहचान हुई। पैकेट से 3 मोबाइल फोन, तीन डाटा केबल, 5 बीड़ी के बंडल, 11 जर्दे के पैकेट तथा 8 चुने की ट्यूब बरामद हुई।