कार्यशाला में महिलाओं को स्टार्ट अप के लिए किया प्रोत्साहित
आरएनई,बीकानेर।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को आई स्टार्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान स्टार्टअप प्रारम्भ करने की कार्यप्रणाली व इस दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने पर चर्चा की गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य हुकुम सिंह राठौड़ ने कहा कि स्टार्ट अप के माध्यम से रोजगार के व्यापक अवसर सृजित किए जा सकते हैं। महिलाओं को स्टार्ट अप के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि तकनीक के माध्यम से स्टार्ट अप को नये विपणन प्लेटफार्म मिल सकते हैं। आस पास की आवश्यकता अनुरूप इस दिशा में प्रयास करें, सरकार भी स्टार्ट अप को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है।प्रशिक्षक ब्रिजेश नैय्यर ने कहा कि महिलाओं के लिए यह स्टार्ट अप रोजगार व आय के नये अवसर है। इस दौरान तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर में संचालित आई स्टार्ट इंक्यूबेशन सेंटर के बारे में जानकारी भी दी गई। आई स्टार्ट मेंटर ज़ोया चौहान ने बताया कि महिलाओं की रोजमर्रा की समस्याओं के निराकरण के लिए कई स्टार्टअप प्रारम्भ किए जा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को रचनात्मक आइडिया को पर काम करने को प्रोत्साहित किया और इससे जुड़े उदाहरण देकर स्टार्ट अप प्रारम्भ करने को प्रेरित किया।राजकीय डूंगर महाविद्यालय लॉंच पैड समन्वयक बिपुल कुमार ने स्टार्टअप सफलता की कहानियों और राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में अंकुर सक्सेना, दुर्गा सुथार, वर्षा रानी, राखी चुग सहित अन्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।