Skip to main content

IAS, IPS, IFS प्रमोशन: 27 आईएएस, 45 आईपीएस, 29 आईएफएस को नए साल पहले दिन प्रमोशन

  • कुमार पाल गौतम, नमित मेहता को भी मिला बड़ा प्रमोशन
  • सगी बहने टीना डाबी, रीना डाबी प्रमोट, प्रमोशन पाने वालों में दो दंपती भी शामिल

RNE Network, Jaipur.

नए साल के पहली सुबह राजस्थान के IAS, IPS, IFS अफसरों के लिए प्रमोशन की सौगात लेकर आई है। राज्य के 27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस को प्रमोशन का तोहफा मिला है। इनमें प्रवीण गुप्ता और भास्कर ए. सावंत को अबोव सुपर टाइम से मुख्य सचिव के पे स्केल में प्रमोट किया गया है। ऐसे में सुपर से ऊपर हुए इन दोनों अफसरों का पे-स्केल मुख्य सचिव के बराबर हो गया है।

IAS मंजू राजपाल, देवाशीष को सुपर टाइम से अबोव सुपरटाइम स्केल और कुमारपाल गौतम, विश्राम मीण को सुपर टाइम स्केल में प्रमोशन मिला है। नमित मेहता, रुक्मिणी रियाड़, ओमप्रकाश कसेरा, सिद्धार्थ सिहाग, हिमांशु गुप्ता, टीकमचंद बोहरा, हरजीलाल अटल को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में प्रमोट किया गया है। प्रमोशन पाने वालों में सगी बहनें टीना डाबी, रीना डाबी शामिल है। इसके साथ ही दो दम्पतियों को भी एक साथ प्रमोशन मिला है।

कार्मिक विभाग ने IAS, IPS, IFS के लिए अलग-अलग प्रमोशन ऑर्डर जारी किए हैं। प्रमोट हुए अधिकारी फिलहाल अपने मौजूदा पदों पर ही सेवाएँ देंगे।

जानिये किसे, कैसा प्रमोशन मिला :

जानिए किस IAS को किस पद पर पदोन्नति:

 

जानिए किस IFS को किस पद पर पदोन्नति:

जानिए किस IPS को किस पद पर पदोन्नति: