IAS Mid Carrier Training : शिक्षा निदेशक मोदी 02 से 27 दिसंबर तक ट्रेनिंग में, प्रारंभिक निदेशक सीताराम जाट को चार्ज
RNE Bikaner.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी दिसंबर के लगभग पूरे महीने अपने ऑफिस में कामकाज नहीं करेंगे। वजह, आईएएस मिड कैरियर ट्रेनिंग में शामिल होना। दरअसल राजस्थान के आठ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को मिड कैरियर ट्रेनिंग के लिए देहरादून भेजा जा रहा है इनमें एक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी शामिल है। यह ट्रेनिंग 02 से 27 दिसंबर तक चलेगा। चूंकि आज शुक्रवार सप्ताह का आखिरी वर्किंग-डे है। ऐसे मंे ट्रेनिंग में उपस्थिति देने के लिए उन्हें आज ही रिलीव होना होगा।
चार्ज सीताराम जाट को:
सरकार ने ट्रेनिंग के संबंध में आदेश जारी करने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक का चार्ज प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट को देने का निर्देश दिया है। ऐसे में आशीष मोदी के वापस लौटने तक दिसंबर महीने में सीताराम जाट प्रारंभिक एवं माध्यमिक दोनों निदेशक का कार्यभार देखेंगे। चूंकि ट्रेनिंग 27 दिसंबर शुक्रवार तक है ऐसे में अगले दो दिन शनिवार-रविवार की छुट्टी है। इस लिहाज से कम से कम पूरे दिसंबर महीने में चार्ज जाट के पास ही रहेगा।
लिस्ट में देखें कौन-कौन ट्रेनिंग में जा रहा, किसको चार्ज :