उर्मिला राजोरिया को कोटा की संभागीय आयुक्त बनाया, भगवती प्रसाद कलाल को उदयपुर में निदेशक खान का जिम्मा
 Feb 13, 2024, 22:58 IST
                                                    
                                                
                                            आरएनई, बीकानेर। राज्य सरकार ने मंगलवार रात को आदेश जारी प्रदेश के 33 आईएएस अधिकारियों को तबादला किया है। इस आदेश से बीकानेर संभाग मुख्यालय के उच्च प्रशासनिक अधिकारी बदल गए हैं। 
 वंदना सिंघवी को बीकानेर की संभागीय आयुक्त बनाया गया है वहीं नम्रता वर्ष्णि कलेक्टर होगी। बीकानेर की संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया को कोटा की संभागीय आयुक्त बनाया गया है। 
इसी तरह कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को उदयपुर में निदेशक खान एवं भू-विज्ञान विभाग का पदभार सौंपा गया है। लिस्ट में देखें, किसे कहां, लगाया: 
 
 
 
 
                                            
इसी तरह कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को उदयपुर में निदेशक खान एवं भू-विज्ञान विभाग का पदभार सौंपा गया है। लिस्ट में देखें, किसे कहां, लगाया: 
 
 
 
 

                                                