Skip to main content

ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 : जाने कब होगा भारत-पाकिस्तान में महामुकाबला 

RNE, NATIONAL BUREAU.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैम्पियस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक ट्रॉफी अगले साल फरवरी और मार्च में खेली जाएगी। चैम्पियस ट्रॉफी 2025 कुल 8 टीमों के मध्य खेली जाएगी जिसमें 15 मुक़ाबले होंगे। गौरतलब है कि ये मुकाबले हाइब्रिड मोड यानी पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे इंडियन टीम के मुक़ाबले दुबई में करवाये जाएंगे यानी टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।

जाने कौनसे ग्रुप में कौनसी टीम :

ट्रॉफी में खेलने वाली टीमों को 2 ग्रुप A और B में बांटा गया है।

ग्रुप -ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश को शामिल किया गया है।

ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है।

जाने कब, कहां कौनसी टीमों में होंगी भिड़ंत : 

19 फरवरी : पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड – कराची

20 फरवरी : बांग्लादेश vs इंडिया – दुबई

21 फरवरी : अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका – कराची

22 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड – लाहौर

23 फरवरी : पाकिस्तान vs इंडिया – दुबई

24 फरवरी : बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड – रावलपिंडी

25 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका – रावलपिंडी

26 फरवरी : अफगानिस्तान vs इंग्लैंड – लाहौर

27 फरवरी : पाकिस्तान vs बांग्लादेश – रावलपिंडी

28 फरवरी : अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया – लाहौर

1 मार्च : साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड – कराची

2 मार्च : न्यूजीलैंड vs इंडिया – दुबई

4 मार्च : सेमीफाइनल -1 – दुबई

5 मार्च : सेमीफाइनल – 2 – लाहौर

9 मार्च : फाइनल – लाहौर ( लेकिन भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने पर दुबई में )

10 मार्च : रिज़र्व डे