Skip to main content

ICC Champions Trophy 2025 : 12 साल बाद लहराया परचम, 6 बॉल शेष रहते भारत ने किया 251 रनों का लक्ष्य हासिल

RNE, SPORTS DESK.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में आज भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की पारी :

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डेरिल मिचेल ने 63 रन और माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

कुलदीप यादव ने 2 ओवर में 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर दबाव बनाया। भारतीय स्पिनरों ने रन गति पर नियंत्रण रखा, लेकिन फील्डरों ने चार कैच छोड़े, जिससे न्यूजीलैंड 251/7 का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

भारत की पारी :

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत संघर्षपूर्ण रही। हालांकि, रोहित शर्मा ने 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड ने दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन रविंद्र जडेजा ने 49वें ओवर में चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया।