Skip to main content

मधु आचार्य : जीवन और प्रयोजन

आरएनई,न्यूज, बीकानेर।

वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ के व्यक्तित्व और कृतित्त्व पर केंद्रित कार्यक्रम ‘मधु आचार्य’ जीवन और प्रयोजन सोमवार शाम साढ़े चार बजे हंशा गेस्ट हाउस में होगा।

रंग-चिंतक व आलोचक डॉ.अर्जुनदेव चारण के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रख्यात साहित्यकार डॉ.माधव हाडा, जयनारायण विवि के राजस्थानी विभागाध्यक्ष डॉ.गजेसिंह राजपुरोहित, सुप्रसिद्ध चिंतक व आलोचक डॉ.उमाकांत गुप्त, वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर, वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर, प्रकाशक व चिंतक दीपचंद सांखला, कला समीक्षक डॉ.राजेश कुमार व्यास, पत्रकार आनंद चौधरी, कवि-आलोचक डॉ.ब्रजरतन जोशी, कहानीकार डॉ.हरिमोहन सारस्वत ‘रुंख’ विचारक अविनाश व्यास, उद्योगपति कन्हैयालाल बोथरा, समाजसेवी हंसराज डागा, शिक्षाविद महेंद्र पांडे, डॉ.चेतना आचार्य, पत्रकार अनुराग हर्ष, धीरेंद्र आचार्य बतौर  वक्ता शामिल होंगे।
यह कार्यक्रम मधु आचार्य ‘आशावादी’ के 65वें जन्म के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर आचार्य का अभिनंदन भी किया जाएगा।