Skip to main content

निर्माणाधीन परशुराम पीठ में होगी मूर्ति स्थापना, तीन दिन का आयोजन

RNE Network.

विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 30 अप्रैल को फाउंडेशन के निर्माणाधिन परशुराम पीठ, सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च के प्रांगण में होगी। इस अवसर पर तीन दिन का भव्य दिव्य समारोह आयोजित होगा।


विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा के अनुसार फाउंडेशन ने श्री परशुराम पीठ का एक बड़ा सपना देखा था, जो अब साकार होने जा रहा है। संगठन एक भव्य परिसर सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च के लिए तैयार कर रहा है। जिसमें रहकर विप्र समाज के बच्चे, विद्यार्थी अपना शैक्षिक विकास करेंगे। ओझा ने बताया कि समाज ने एक बड़ा सपना साकार किया है, इसकी हरेक को खुशी है।


ओझा ने बताया कि तीन दिन के इस दिव्य समारोह में 28 अप्रैल को घट स्थापना होगी और यज्ञ आरम्भ होगा, इसका समय प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। 29 अप्रैल को दूसरे दिन वास्तु पूजन व यज्ञनारायण आयोजन है जो सुबह 11 बजे से 5 बजे शाम तक होगा। सुशील ओझा ने बताया कि 30 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से संध्या 4 बजे तक मूर्ति स्थापना होगी और यज्ञ की पूर्णाहुति भी होगी।