Skip to main content

अंतिम निर्णय संसद सत्र शुरू होने से पहले लिया जाएगा

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए 26 को चुनाव होना है और 25 को इसके लिए नाम प्रस्तावित होना है। इसी बीच इंडिया गठबन्धन ने अध्यक्ष चुनाव के लिए नया पेच डाल दिया है। यदि सरकार लोकसभा उपाध्यक्ष का पद परंपरा के अनुसार विपक्ष को नहीं देती है तो इंडिया गठबन्धन अध्यक्ष पद के लिए भी उम्मीदवार उतारेगा। निर्विरोध अध्यक्ष बनना इसलिए अब आसान नहीं होगा।

एनडीए की सरकार बनने के बाद से ही ये अटकलें लग रही थी कि जेडीयू अध्यक्ष पद मांग सकती है। इस पर जेडीयू ने साफ किया कि वो टीडीपी की तरह एनडीए के साथ खड़ा है। मगर अब विपक्ष ने उपाध्यक्ष पद की मांग रखते हुए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की स्थिति बना दी है। जिससे भाजपा के सामने परेशानी खड़ी हो गई है।