RAJASTHAN : टीचर शराब पीकर झूमते हुए स्कूल आएंगे तो बच्चों को क्या संस्कार देंगे : दिलावर
Oct 16, 2024, 19:53 IST
- शिक्षामंत्री दिलावर का महिला टीचर्स पर विवादित बयान, गर्माने लगी सियासत
खासतौर पर शिक्षिकाओं के कपड़ों को लेकर दिलावर ने ऐसी बात कह दी जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई।
इसी तरह शिक्षकों को टारगेट कर बोले, कुछ शिक्षक झूमते हुए स्कूल पहुंचते हैं। उन्हें देखकर बच्चे कैसे संस्कार लेंगे कि शराब पीना अच्छी बात नहीं है। कुछ शिक्षक गुटखा खाते, तंबाकू चबाते स्कूल में आते हैं। यहां तक कि कई शिक्षक तो तंगे खाते हैं। दिलावर ने इन सबका जिक्र करते हुए कहा, ऐसे लोग शिक्षक नहीं है। हमारे होनहार बच्चों के दुश्मन हैं। इनको शिक्षक कहना पाप है।

