RAJASTHAN : टीचर शराब पीकर झूमते हुए स्कूल आएंगे तो बच्चों को क्या संस्कार देंगे : दिलावर
- शिक्षामंत्री दिलावर का महिला टीचर्स पर विवादित बयान, गर्माने लगी सियासत
RNE Network, Neem ka Thana.
अकसर अपने बयानों से विवाद पैदा करने वाले राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को फिर ऐसी बात कह दी कि पूरे राजस्थान में न केवल सियासत गर्माने लगी है वरन टीचर्स भी आग-बबूला होने लगे हैं।
खासतौर पर शिक्षिकाओं के कपड़ों को लेकर दिलावर ने ऐसी बात कह दी जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई।
दरअसल नीम का थाना के नृसिंहपुरी गांव में संस्कृत स्कूल भवन का लोकार्पण करने पहुंचे दिलावर ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के रहन-सहन, पहनावे को लेकर कई ऐसी बातें कह दी जिनसे विवाद पैदा हो रहा है। दिलावर शिक्षिकाओं पर बोले ‘कई महिला टीचर ऐसे कपड़े पहनकर आती है कि उनके पूरे शरीर का प्रदर्शन होता है।‘
इसी तरह शिक्षकों को टारगेट कर बोले, कुछ शिक्षक झूमते हुए स्कूल पहुंचते हैं। उन्हें देखकर बच्चे कैसे संस्कार लेंगे कि शराब पीना अच्छी बात नहीं है। कुछ शिक्षक गुटखा खाते, तंबाकू चबाते स्कूल में आते हैं। यहां तक कि कई शिक्षक तो तंगे खाते हैं। दिलावर ने इन सबका जिक्र करते हुए कहा, ऐसे लोग शिक्षक नहीं है। हमारे होनहार बच्चों के दुश्मन हैं। इनको शिक्षक कहना पाप है।