Skip to main content

फ्लाइट में अगर देरी होगी तो यात्री को मिलेगा नाश्ता – भोजन

RNE Network

एयरलाइंस को अब फ्लाइट में देरी होने पर अपने यात्रियों को सुविधा देनी होगी ताकि वे भूखे न रहें। अभी विमान दो से चार घन्टे तक देर से उड़ता है तो यात्रियों को किसी तरह की सुविधा नहीं मिलती है।

एयरलाइंस को अब दो से चार घन्टे की देरी होने पर यात्रियों को पेय पदार्थ – नाश्ता और चार घन्टे से अधिक की देरी होने पर भोजन देना होगा। डीजीसीए ने उत्तर भारत मे कोहरे के कारण उड़ानों में देरी हो रही है, उसे देखते हुए यात्रियों के लिए ये सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि उनको किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।