
WATER CRISIS IN BIKANER : भाटी की चेतावनी के बाद जलदाय विभाग ने टैंकर ठेकेदार, अधिकारियों की नंबर सूची जारी की
RNE Bikaner.
नहरबंदी के कारण लगातार बढ़ रहे जलसंकट के बीच पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने ज्योंहि आंदोलन की चेतावनी दी त्योंहि प्रशासन हरकत में आ गया। आनन-फानन मंे भाटी के साथ वार्ता कर सभी मांगें मानने को आश्वस्त किया। ऐसे में धरना तो स्थगित हो गया लेकिन प्रशासन ने जिलेभर के उन अधिकारियों और टैंकर ठेकेदारों के फोन नंबर सार्वजनिक किये हैं जिन्हें जलसंकट के समय टैंकर के लिए फोन किया जा सकता है।
शहर में 17 टैंकर, 11 गांवों में 26 ट्रिप प्रतिदिन :
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के अधीक्षण अभियंता खेमचंद सिंगारिया ने बताया कि बीकानेर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नहरबंदी एवं ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत संभावित पेयजल संकट को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल परिवहन की विशेष व्यवस्था की गई है। शहरी क्षेत्र में 17 टैंकरों के माध्यम से तथा ग्रामीण क्षेत्र के 11 गांवों में कुल 26 ट्रिप्स प्रतिदिन के आधार पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में खाजूवाला क्षेत्र के 4, श्रीडूंगरगढ़ के 4, कोलायत के 2 तथा लूणकरणसर के 1 गांव में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। टैंकरों के माध्यम से पेयजल परिवहन की स्वीकृति उपखंड स्तरीय समिति की संस्तुति के आधार पर दी जाती है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों को शीघ्र राहत मिल सके।
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त :
- राजीव दत्ता, जिला ग्रामीण खंड प्रथम (नोखा, लूणकरणसर, छत्तरगढ़) सम्पर्क : 9414502232
- नरेश कुमार रेगर, जिला ग्रामीण खंड द्वितीय (बीकानेर ग्रामीण, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला) सम्पर्क : 9461003738
- धर्मेन्द्र कुमावत खंड कोलायत (कोलायत एवं बज्जू) संपर्कः 8824222215
- देवीलाल बाना परियोजना खंड, बीकानेर (कोलायत की नहरी योजना से लाभान्वित क्षेत्र) संपर्कः 8005643552
सूची में देखें : ये है जिम्मेदार अधिकारी, टैंकर ठेकेदार :
यह भी पढ़े :