
आईएफएस अधिकारी ने दिल्ली में की आत्महत्या, कारण पता नहीं, कोई सुसाइड नोट भी पुलिस को नहीं मिला है, जांच जारी
RNE Network
दिल्ली में एक आईएफएस अधिकारी के आत्महत्या कर लेने से सभी अचंभित है और सकते में है। घटना दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके की है। इस इलाके में रहने वाले आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत ने बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली।पुलिस उनके पास या बिल्डिंग से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अधिकारी रावत डिप्रेशन से झुझ रहे थे। उनकी पत्नी व दो बच्चे देहरादून में रहते हैं। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।