Skip to main content

जोधपुर अव्वल राजधानी जयपुर दूसरे स्थान पर है

आरएनई,बीकानेर। 

सूबे में आचार संहिता लागू होते ही चंद दिनों में 115 करोड़ रुपए की अवैध शराब, ड्रग्स पकड़ी गई है। इनमें जोधपुर अव्वल और राजधानी जयपुर दूसरे स्थान पर है। श्रीगंगानगर को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है।

जानकारी के अनुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 17 करोड़ रुपये से ज्यादा का ड्रग्स, शराब, कीमती धातुएं, फ्रीबीज और नकदी पकड़ी है। इसी तरह एक मार्च से अब तक एजेंसियों ने 115 करोड़ रुपये कीमत से ज्यादा के ड्रग्स, शराब, सोना, फ्रीबीज और नकदी पकड़ी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है। एक मार्च 2024 से अब तक दो करोड़ 41 लाख रुपये कैश, ड्रग्स लगभग 51.56 करोड़ रुपये, शराब 6 करोड़ 71 लाख रुपये और सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की 8 करोड़ 56 लाख रुपये की जब्ती की गई है। 46 करोड़ रुपये की अन्य सामग्री जबकि फ्रीबीज 22 लाख की जब्ती की गयी है।18 करोड़ 70 लाख रुपये के साथ जोधपुर जिले में सबसे ज्यादा सीजर हुआ है। दूसरे स्थान पर 11 करोड़ पांच लाख के साथ जयपुर, तीसर स्थान पर गंगानगर ने 9 करोड़ 95 लाख, चौथे स्थान पर भीलवाड़ा 8 करोड़ 35 लाख और पांचवें स्थान पर टोंक ने पांच करोड़ 93 लाख रुपये की जब्ती की है।